Rakesh Jhunjhunwala: दो बेटों, बेटी और पत्नी के लिए करोड़ो छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला, जानें क्या करती है पत्नी

Rakesh Jhunjhunwala family: भारतीय स्टॉक मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का आज सुबह निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस (Rakesh Jhunjhunwala Death) ली। 5 जुलाई 1960 को मुंबई में जन्मे राकेश झुनझुनवाला एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे। भले ही राकेश झुनझुनवाला का जन्म एक आम परिवार में हुआ हो, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान अपनी मेहनत के दम पर खड़ी की थी। राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में अकासा एयरलाइन (Akasa Airline) में भी काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट किया था। उन्होंने अकासा एयरलाइन की शुरुआत करते हुए आम लोगों को सबसे सस्ते हवाई सफर मुहैया कराने का वादा किया था।

Rakesh Jhunjhunwala

40 हजार करोड़ की संपत्ति पीछे छोड़ गए है राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला को भारत के वॉरेन बफेट भी कहा जाता है। 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे अपना हजारों करोड़ों का साम्राज्य छोड़ गए हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बड़ी बेटी निष्ठा झुनझुनवाला (Nishtha Jhunjhunwala), बेटा आर्यमान झुनझुनवाला (Aryaman Jhunjhulwala), छोटा बेटा आर्यवीर झुनझुनवाला (Aryavir Jhunjhunwala) है। राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ 40 हजार करोड रुपए (Rakesh Jhunjhunwala Total Worth) की है।

Rakesh Jhunjhunwala

whatsapp channel

google news

 

खास बात यह है कि राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनके आखरी स्टॉक इन्वेस्टमेंट अकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदार है। बता दें दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97% की है। वह अपने पीछे करोंड़ो की संपत्ति परिवार के लिए छोड़ गए हैं। बता दे फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, फिलहाल राकेश झुनझुनवाला अरबपतियों की सूची में दुनिया के 440वें सबसे अमीर व्यक्ति थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने जाहिर किया शोक

वहीं प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने भी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘राकेश अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक झुनझुनवाला भारत की प्रगति के लिए बहुत भावुक थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.’

ऐसी हुई थी शेयर मार्केट मे राकेश झुनझुनवाला की शरुआत 

बता दे कि पेशे से राकेश झुनझुनवाला चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। पहली बार उन्होंने साल 1985 में शेयर मार्केट में ₹5000 इन्वेस्ट कर टाटा समूह की कंपनी टाटा टी में 5000 रुपये के शेयर 43 रुपए के हिसाब से खरीदे। बस 3 महीने में ही टाटा टी के शेयर आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गए फिर झुनझुनवाला ने इस शेयर को 143 रुपए के हिसाब से बेच दिया। अगले साल 1986 में राकेश झुनझुनवाला ने 3 महीने में 2.15 लाख रुपए के निवेश पर 5 लाख रुपए का मुनाफा कमाया। ये थी उनकी पहली कामयाबी और यही से शुरु हुआ बिगबुल का सफर…

जब करोड़पति बन गए राकेश झुनझुनवाला

अगले बस 3 साल में ही राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट में पैसे लगाकर सीढ़ी-दर-सीढ़ी चढ़ते हुए करोड़पति बन गए। इन 3 सालों में उन्होंने करोड़ों का मुनाफा कमाया। इसके बाद उन्होंने टाटा ग्रुप की एक और कंपनी के शेयर पर दांव लगाया और इसी शेयर ने राकेश झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट का बिग बुल बना दिया।

Share on