रुकिये! बदल गया बांका इंटरसिटी का टाइम टेबल, यहां देखें बदली गई सारी शेड्यूल डिटेल्स

Banka Rajendranagar Intercity: भारतीय रेलवे (Indian Railway) बिहार के लिए नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने वाली है। इस कड़ी में भागलपुर के रास्ते गोंडा-राजेंद्रनगर के बीच जल्द ही एक नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। बता दें ये ट्रेन साप्ताहिक होगी। इसका परिचालन 10 दिसंबर से शुरू होगा। रेलवे बोर्ड ने इस मामले में सूचना जारी करते हुए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके साथ ही बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी के परिचालन के दिन में भी बदलाव कर दिया गया है। कब-कब तक चलेगी बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी… आइए हम आपको उसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

बदल गया बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन दिन

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी ट्रेन अब बांका से शनिवार की जगह शुक्रवार को रवाना होगी। वहीं दूसरी ओर राजेंद्र नगर से बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी ट्रेन रविवार की जगह शनिवार को चलाई जाएगी। बता दें कि बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी के रैक को गोंडा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस में इस्तेमाल किया जाएगा। यही वजह है कि इसके परिचालन दिन में बदलाव किया गया है।

राजेंद्रनगर-गोंडा एक्सप्रेस का टाइम टेबल

रेलवे बोर्ड द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक राजेंद्रनगर-गोंडा एक्सप्रेस ट्रेन राजेंद्रनगर से हर शुक्रवार को रात 10:05 पर चलेगी। यह ट्रेन किउल रात 12:55 पर पहुंचेगी और वहां से 1:00 बजे रवाना होगी। इसके अलावा दिन में भागलपुर सुबह 3:15 पर पहुंचेगी और वहां से 3:35 पर रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन हंसडीहा सुबह 5:30 पर पहुंचेगी और वहां से 5:55 पर रवाना होगी। इस रूट से होते हुए यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे गोंडा पहुंचेगी।

गोंडा राजेंद्रनगर एक्सप्रेस का रूट और टाइम टेबल

वहीं दूसरी ओर गोंडा राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के रूट की बात करें तो बता दें कि यह गोंडा से शनिवार सुबह 7:35 पर रवाना होगी और हंसडीहा सुबह 8:37 पर पहुंचेगी, जहां से 8:20 पर रवाना होगी। इसके बाद ये भागलपुर 10:41 पर पहुंचेगी, जहां से यह 10:46 पर खुलेगी। इसी रूट से होते हुए यह ट्रेन किउल दिन में 1:35 पर पहुंचेगी, जहां से यह 1:40 पर रवाना होने के बाद 4:10 पर राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी।

whatsapp channel

google news

 

राजेंद्रनगर गोंडा एक्सप्रेस वे के स्टॉप कौन-कौन से हैं

रिपोर्ट के मुताबिक राजेंद्रनगर-गोंडा के बीच बख्तियारपुर, हाथीदह, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, धौनी, बाराहाट, मंदारहिल, हसडीहा और पोड़ैयाहाट इसके कमर्शियल स्टॉप है। यह ट्रेन इसी रूट से पटरी पर रफ्तार भरती नजर आएगी।

Share on