पीएम मोदी ने 115 पिछड़े जिलों का बनाया ग्रुप, बिहार में शुरू होगी आभार यात्रा, मंत्री ने कहीं ये बातें

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 115 पिछड़े जिलों का ग्रुप बनाया है। पिछड़े जिलों को समृद्ध बनाने के मकसद से इस ग्रुप को बनाया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय शुक्रवार को जमुई यात्रा कर‌ रहे थे। यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए ये बातें कहीं। नित्यानंद राय ने कहा कि भारत के विश्व गुरु बनने की भविष्यवाणी एक नरेंद्र ने की थी, उसे दूसरे नरेंद्र पूरा कर रहे हैं। मंत्री का इशारा स्वामी विवेकानंद की ओर था।

PM Narendra Modi

बिहार में होगी आभार यात्रा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है। इसका वजह है कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित रहते हैं और अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। अगर एक दिन कोई काम करता है काम नहीं कर पाता है तो वह दूसरे दिन में उस काम को पूरा कर देता है। यही वजह है कि दूसरी बार यूपी में भाजपा 300 सीट जीतने में सफल रही और यह कार्यकर्ताओं के दम पर ही हुआ है। मंत्री ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भोजपुर में बनाए गए विश्व रिकॉर्ड तिरंगा लहराने की बात कही।

Bihar Abhar Yatra

whatsapp channel

google news

 

नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में हमलोग अभार यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि जब मुझे प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा मिला था तो सबसे पहले जमुई के धरती पर बैठक किए थे। इस बार पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आभार यात्रा शुरू करेंगे। कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में नित्यानंद राय ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राज्य के बेहतरी हेतु स्वतंत्र फैसला लेते हैं।

केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय

बता दें कि हाल ही में बिहार के भोजपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें पाकिस्तान का रिकॉर्ड बिहार ने तोड़ा था। एक साथ सबसे ज्यादा ध्वज लहराने के मामले में बिहार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया इसी के साथ यह वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।

Share on