Thursday, December 7, 2023

मां को मुखाग्नि देने के बाद PM Modi बंगाल को दी वंदे भारत की सौगात, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ने आज सुबह तड़के ही 3:30 पर दुनिया को अलविदा कह दिया है। मां के निधन की खबर सुनने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंच गए थे, जहां उन्होंने मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद मां को मुखाग्नि दी और उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को संपन्न किया। मां हीराबेन के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीएम मोदी अपने काम में वापस जुट गए और अंतिम संस्कार खत्म होने के बाद राजभवन पहुंचे, जहां से वह कोलकाता में होने वाले कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा बनें। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

The Vande Bharat Express, connecting Howrah and New Jalpaiguri, is set to be inaugurated today | Salil Bera

पीएम मोदी ने दी बंगाल को वंदे भारत की रफ्तार

बंगाल की नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता से माफी मांगना चाहता हूं कि मैं अपने निजी कारणों के चलते वहां नहीं आ सका। पीएम मोदी के आज कई सरकारी कार्यक्रम पहले से तय किए गए थे, जिन्हें उनकी मां के निधन के चलते टालना पड़ा। बता दे प्रधानमंत्री मोदी आज कुछ विकास परियोजनाओं को लांच करने वाले थे, जिसके लिए उन्हें पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाना था, लेकिन वह निजी कारणों के चलते वहां नहीं जा सके और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए।

 
whatsapp channel

100 साल की उम्र में हीराबेन ने दुनिया को कहा अलविदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 100 साल की थी। आज सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दे पीएम मोदी की मां हीराबेन को मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में एडमिट करायै गया था। पीएम मोदी की मां के निधन की खबर मिलने के बाद राजनीतिक जगत से लेकर मनोरंजन जगत तक के कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वही पीएम मोदी के मां के अंतिम सफर में भी कई राजनीतिक गणमान्य शामिल हुए थे।

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles