PM Kisan: पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी, किसानों के खाते में भेजे गए 2000 रुपये; ऐसे करें चेक

PM Kisan: प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आज बुधवार को किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त ऐलान कर दिया गया है. इसके अंतर्गत किसानों के खाते में ₹2000 भेजा गया. प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान 21000 करोड रुपए ट्रांसफर करने की घोषणा की है.

पिछले पांच सालों से किसान सम्मन निधि योजना का लाभ किसानों को दिया जाता है और अभी तक इस योजना के अंतर्गत 11.8 करोड़ किसानों को लाभ दिया जा चुका है. प्रधानमंत्री मोदी लगभग 9 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के 16वीं किस्त का लाभ दिए. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के साथ बातचीत भी किया.

इस कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे. सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानो, महिलाओं और गरीबों के हितों में काम करने के लिए और विभिन्न योजनाओं को लाने के लिए धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले एक दशक भारत के लिए स्वर्णिम काल रहा है.

ई केवाईसी नहीं करने वालों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में ₹6000 की धनराशि भेजी जाती है और इस धनराशि को किस्तों मे भेजा जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खाते में पीएम सम्मन निधि योजना की राशि भेज दिया है. हालांकि जिन किसानों ने ई केवाईसी नहीं कराया है उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके साथ ही आवेदन पत्र भरते समय अपने नाम में पिता के नाम बैंक अकाउंट डिटेल या कोई भी गलत जानकारी है तो वह इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

इस तरह चेक करें खाते में आया है कि नहीं पैसा: PM Kisan

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालना होगा.
  • उसके बाद कैप्चा कोड भरकर Get Status पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका भुगतान का स्टेटस दिखाई देगा.
  • पीएम किसान मोबाइल ऐप का भी आप मदद ले सकते हैं.
  • आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से या एप्पल प्ले स्टोर से पीएम किसान मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार कार्ड डाल सकते हैं.
  • फिर आप ओटीपी डालकर लोगों पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें और उसके बाद आपका भुगतान का स्टेटस दिखाई देगा.
Share on