Vande Bharat train in bihar: बिहार में इस हफ्ते से शुरु हो रही वंदे भारत ट्रेन, रांची-पटना के रुट पर दौड़ेगी! देखें पूरा रुट

vande bharat train patna to ranchi: देश के तमाम हिस्सों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में जल्द ही बिहार को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। रांची रेल डिवीजन में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है। जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन मई के आखिरी हफ्ते से शुरू हो जाएगा और इसी के साथ पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। बता दे इसको लेकर हटिया यार्ड के वाशिंग एरिया में वंदे भारत के परिचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Patna To Ranchi Vande Bharat Train

ऐसे में जहां एक ओर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के वेलकम के लिए रांची रेल मंडल पूरी तैयारी में जुटा हुआ है, तो वहीं यात्रियों को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी जरूरी तारीखें कौन सी है और कब आप वंदे भारत से कम समय में अपना सफर पूरा कर पाएंगे।

कहां तक पहुंचा पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का काम

बात वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के काम की करें तो बता दें कि हटिया यार्ड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है। यार्ड से लेकर पूरा सिस्टम तैयार हो चुका है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर ट्रैक भी तैयार किया जा चुका है। इसमें 25 हजार वोल्ट ओवररेटेड वायर लगाए गए हैं। साथ ही बता दें कि 4, 8, 12 और 16 कंपोजिशन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी भी तैयार हो गई है।

whatsapp channel

google news

 

Vande Bharat Train

कम समय में मिलेगा बेहतरीन सफर का मजा

गौरतलब है कि रांची से हर दिन पटना और बिहार जाने वाले लोगों की संख्या हजारों में होती है। ऐसे में हर दिन बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ इस रूट पर चलने के लिए उमड़ती है। जो यात्री रांची से पटना की 9 घंटे की दूरी रोजाना तय करते हैं, वह अब इस दूरी को महज 6 घंटे 30 मिनट में पूरा कर सकते हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तेज रफ्तार न सिर्फ उनके समय को बचाएगी, बल्कि उन्हें बेहतरीन सफर भी कराएगी। रांची रेल डिवीजन के यात्रियों में वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है और उनका ये सपना मई के आखिरी सप्ताह से पूरा होना शुरू हो जाएगा।

Share on