Vande Bharat Express For Bihar: पटना पहुंचा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल कब? जाने ट्रेन का रुट और दौड़ने की तारीख

Patna-Ranchi Vande Bharat Express Route And Other Details: बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल आज या कल में होने वाला है। ट्रायल के दौरान ट्रेन को पटना से रांची के बीच दौड़ाया जाएगा। 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक एक दिन पहले ही पटना पहुंचाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन को इसी महीने से शुरू किया जा सकता है और इसके साथ ही पटना से रांची जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चल जाने से ना सिर्फ उनके समय की बचत होगी, बल्कि साथ ही उन्हें देश की सबसे सुपर फास्ट दौड़ने वाली ट्रेन का लुत्फ उठाने का मौका भी मिलेगा।

कब से चलेगी पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

पटना से रांची के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 कोचो की होगी, जिसे मंगलवार शाम को ही राजधानी पटना पहुंचाया गया है। पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर आने के बाद इस ट्रेन को देखने के लिए भारी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी है। उसके बाद देर रात इस ट्रेन को राजेंद्र नगर टर्मिनल के कोचिंग कॉन्प्लेक्स में भी ले जाया गया है। बता दे इस ट्रेन का सेकेंडरी मेंटेनेंस राजेंद्र नगर में ही होगी। वंदे भारत के इन कोचो को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से पटना लाया गया है। इसका ट्रायल आज या कल में होने वाला है।

पटना रांची के बीच चलने वाली 8 को कोट की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 10 जून के बाद कभी भी चलाई जा सकती है। बता दे पूर्व में जिन रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है, उनमें अधिकतर ट्रेनों के कोच की संख्या 16 रखी गई है। पटना-रांची रूट पर यात्री दूसरे रुट के मुकाबले कम होने के कारण इस ट्रेन के डिब्बों की संख्या 8 रखने का फैसला किया गया है। इस ट्रेन में कुल 530 यात्री एक बार में सफर कर सकते हैं। इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 5 जनरल कोच, एक लग्जरी कोच और 2 ड्राइवर कोच शामिल है।

क्या होगा आप पटना रांची वंदे भारत ट्रेन का रूट

इसके साथ ही पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट की बात करें, तो बता दें कि इसके लिए नए रूट का संचालन किया जाएगा। पटना से यह ट्रेन खुलकर जहानाबाद और गया होते हुए झारखंड में प्रवेश करेगी। इसके बाद ट्रेन यहां से कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना से होते हुए रांची पहुंचेगी। बता दे यह इस रूट पर चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on