धर्मेंद्र के मना करने पर भी हेमा मालिनी ने की थी राजनीति में एंट्री? राजनीति करियर को लेकर एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Actress Hema Malini: हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव मथुरा से लड़ रही है. हेमा मालिनी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है और आज भी लोग उन्हें ड्रीम गर्ल के नाम से जानते हैं. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में विनोद खन्ना को याद किया और हेमा ने विनोद खन्ना के मार्गदर्शन में ही राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की. हेमा मालिनी ने कहा कि उनके पति और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि वह राजनीति में कदम रखें.

धर्मेंद्र को नहीं पसंद था हेमा मालिनी का चुनाव लड़ना(Actress Hema Malini)

मीडिया को दिया इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा कि” धर्मेंद्र को पसंद नहीं था कि मैं चुनाव लड़ूं उन्होंने मुझसे कहा था कि यह बड़ी मुश्किल काम है. उन्होंने कहा कि मैं इसका अनुभव किया है. तब हेमा मालिनी ने कहा कि मैं मुश्किल काम को चुनौती के रूप में लेती हूं.

चुनाव लड़ते समय धर्मेंद्र को आई थी यह समस्या

2004 से लेकर 2009 तक राजस्थान के बीकानेर से धर्मेंद्र सांसद थे. हेमा मालिनी ने कहा कि जब एक फिल्म स्टार राजनीति में कदम रखते हैं तब लोगों में आपके प्रति अलग दीवानगी होती है और वह आपसे संपर्क करते हैं मिलने की कोशिश करते हैं. इस चीज से धर्म जी को काफी प्रॉब्लम होती थी और उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता था. हेमा मालिनी ने कहा कि मैं एक महिला हूं और मैं इसे ठीक से मैनेज करती हूं.

Also Read:Health News: पीरियड के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान

whatsapp channel

google news

 

हेमा मालिनी ने किया विनोद खन्ना को याद

हेमा मालिनी ने दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को भी याद किया और कहा कि मैं विनोद खन्ना से प्रेरित थी क्योंकि वह चुनाव प्रचार करने के लिए मुझे अपने साथ ले जाते थे. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और बताया कि जनता का सामना कैसे करना है भाषण कैसे देना है. 5 से 6000 लोगों के बीच भाषण देना कोई आम बात और मजाक का बात नहीं होता है.

Share on