पटना जंक्शन पर टिकट काउंटर का जगह बदला, यात्रा से पहले जान ले अब कहाँ मिलेगी टिकट

Patna Junction Ticket Counter Changed: बिहार के दानापुर मंडल के पटना जंक्शन (Patna Junction) पर अनारक्षित टिकट काउंटर की जगह बदल दी गई है। बता दे पहले यह काउंटर्स जंक्शन के पश्चिमी छोर क्षेत्र आरक्षित काउंटर के साथ-साथ रखे गए थे। वहीं यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अब इस अनारक्षित काउंटर को आरक्षित काउंटर से हटाकर इसे नीचे देश के सबसे बड़े यात्री प्रतीक्षालय के साथ बनाया गया है। हालांकि 5 साल पहले भी अनारक्षित काउंटर को यहीं रखा गया था, लेकिन बाद में इसे तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक द्वारा आरक्षित काउंटर्स के साथ रख दिया गया था।वहीं आरक्षित काउंटर्स के ऊपर पहले महले पर चले जाने के बाद बुजुर्ग एवं दिव्यांग यात्रियों को इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते एक बार फिर काउंटर की जगह को बदलते हुए इसे वापस उसी जगह रख दिया गया है।

सांसद के अनुरोध के बाद किया गया बदलाव

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सभा सदस्य विवेक ठाकुर से यात्रियों द्वारा काफी दिनों से लगातार आरक्षित काउंटर्स को पहले की तरह नीचे करने की अपील की जा रही थी। बार-बार यात्रियों के अनुरोध को देखते हुए सांसद ने इसकी शिकायत मंडल रेल प्रबंधक से आधिकारिक तौर पर की, जिसके बाद प्रबंधक ने भी आरक्षित काउंटर्स को वापस नीचे करने का अनुरोध किया। सांसद के अनुरोध पर कार्रवाई के बाद यहां 12 नए काउंटर्स बनाए गए हैं। गुरुवार को सुबह से ही सारे काउंटर से अनारक्षित टिकट मिलना शुरू हो गई है।

पूर्व मध्य रेलवे ने बनाया नया रिकार्ड

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने सितंबर में 115.80 मीलियन टन माल ढुलाई की है। खास बात ये है कि ये अब तक के इस माह में सबसे सर्वाधिक रिकॉर्ड है। पूरे सितंबर महीने में इंक्रीमेंटल लोडिंग 9.7 मीलियन टन रही, जो 2021 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ सितंबर के आंकड़ों की तुलना में 9.15% ज्यादा है।

Share on