Bihar Weather: बिहार में नोरू चक्रवात के चलते भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन, अलर्ट जारी

Weather Report Today: देश भर के तमाम हिस्सों में इस समय मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बिहार (Bihar Today Weather) भी इससे अछूता नहीं है। बिहार के तमाम जिलों में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी है। साथ ही मौसम विभाग (Weather Department) ने नोरु चक्रवात (Nora Cyclone) के प्रभाव को लेकर भी चेतावनी (Nora Cyclone Alert In Bihar) जाहिर की है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली की ओर से बिहार सहित देश के 20 राज्यों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 2 दिनों में भी बिहार के मौसम पर इसका आंशिक असर देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बिहार के बिगड़े मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होने के आसार जताये है। साथ ही कहा है कि बारिश की गतिविधियां राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग में केंद्रित है। ऐसे में आने वाले 2 दिनों में राज्य के शेष भाग में भी आशिक बारिश के आसार है। फिलहाल मानसून ट्रफ तटीय आंध्र प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक तेलंगाना से पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बने चक्रवर्ती परिसंचरण से होकर गुजर रही है।

राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

इसके प्रभाव को देखते हुए राज्य के कुछ हिस्सों में अति भारी तो कुछ हिस्सों में आंशिक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। साथ ही जिन इलाकों में बारिश हो रही है उनमें वाल्मीकि नगर, बगहा, भागलपुर, दरभंगा, लाल बीघा घाट, चनपटिया और बांका का नाम शामिल है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी। साथ ही पूर्वांचल की सीमा से सटे जिलों में ठनका के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग और दक्षिण पश्चिमी भाग में को लेकर भी जारी की गई है।

इन शहरों का दर्ज हुआ अधिकतम तापमान

  • पटना 33.9
  • गया 33.8
  • मुजफ्फरपुर 32.6
  • पूर्णिया 33.6
  • वाल्मिकीनगर 28.8
  • भागलपुर 34.4

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग द्वारा शनिवार को गरज के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें से बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज और सारण का नाम शामिल है। वहीं बक्सर, भभुआ, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद के लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। आने वाले 3 दिनों में पश्चिमी चंपारण के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने पटना में मौसम की स्थिति साफ रहने को लेकर भी जानकारी साझा की।

whatsapp channel

google news

 
Share on