Patna Junction पर बनने वाले सब-वे का डिजाइन फाइनल, इन जगहों से लोगों को मिलेगी एंट्री और एग्जिट

पटना जंक्शन (Patna Junction) एवं जीपीओ गोलंबर (GPO Gol Bandar) के उत्तर पूर्वी छोर के नजदीक प्रस्तावित मल्टी मॉडल हब के मध्य निर्माण होने वाले सब-वे (New Subway At Patna Junction) के एंट्री एवं एग्जिट गेट का डिजाइन फाइनल हो गया है। पटना जंक्शन, बकरी बाजार और मल्टी लेवल पार्किंग (Multi Level Parking Zone In Patna) के पास एंट्री एवं एग्जिट होगा।‌ जक्शन गोलंबर के नजदीक ट्रैफिक लोड के मद्देनजर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Patna Smart City) के द्वारा यह परियोजना बनाई जा रही है। पुल विकास निगम को इसके निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा गया है।

मल्टीलेवल होगा पटना जंक्शन पर बनने वाला सब-वे

बता दें इस परियोजना को पूरा होने में लगभग 2 साल का वक्त लगेगा। इसका कार्य बकरी बाजार वाले हिस्से से शुरू भी हो चुका है। अभी केवल ऊपरी हिस्से में लगभग 100 मीटर लंबा पेच का काम दो लेन में शुरू किया गया है। सब-वे की टोटल लंबाई 440 मीटर है। अंडर ग्राउंड सबवे के निर्माण का खुदाई मानसून के बाद होगी। पटना जंक्शन से मल्टीलेवल पार्किंग तक 330 मीटर का हिस्सा अंडर ग्राउंड होगा, जिसका काम अभी प्रारंभ नहीं हो सका है। इन दिनों 110 मीटर की सतह पर मल्टी लेवल पार्किंग से बकरी बाजार तक काम जारी है।



पटना जंक्शन के नजदीक प्रस्तावित सब-वे में ट्रैवलेटर की सुविधा लोगों को मिलने वाली है। बता दें कि देश के कुछे एयरपोर्ट पर ही ट्रैवलेटर की सुविधा मिल रही है, जहां पर खड़े होकर यात्री एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकते हैं। जबकि दूसरी स्थाई लेन का निर्माण जल्द ही शुरु हो जायेगा।‌ इसके लिए लगभग 68 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जानी है। सब-वे में एसी, ड्रेनज, पावर बैकअप, अग्निशमन, रैंप और वैंटिलेशन की सुविधा भी होगी। ठीक इसी प्रकार पटना जंक्शन आने और जाने वाले लोगों को इस तरह की सुविधा मिलेगी। सब-वे के निर्माण होने से जंक्शन का लुक बदलेगा और लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on
Also Read:  बीपीएससी पेपर लीक मामले में बीडीओ समेत 4 हिरासत में, ईओयू ने जांच किया तेज, जाने पूरी अपडेट।