समस्तीपुर शहर को लंबे जाम से मिलेगी मुक्ति, एनएच-49 से जुड़ेगा दरभंगा-आमस एक्सप्रेस वे, जानें कैसे?

बिहार (Bihar) का पहला एक्सप्रेस-वे (Express Way) आमस से दरभंगा तक बनने वाले फोरलेन हाईवे (Amas-Darbhanga Expressway) को समस्तीपुर मुख्यालय के पास कर्पुरीग्राम के नजदीक एनएच-49 से जुड़ेगा। गौरतलब है कि समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज (MP Prince Raj) की मेहनत रंग लाई है और जिले के लोगों को यह बड़ा तोहफा जल्द ही मिलने वाला है। सांसद द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) ने मुहर लगा दी है। कर्पुरीग्राम के नजदीक से नेशनल हाईवे 119 को 2.1 किलोमीटर पहुंच से जुड़ेगा। मालूम हो कि स्थानीय सांसद प्रिंस राज बीते कई माह से इसके लिए प्रयास कर रहे थे।

नए एक्सप्रेस-वे का होगा निर्माण, रूट होगा आसान

बता दें कि गया जिले के आमस से जहानाबाद, नालंदा के करायपरसुराय से राजधानी के कच्ची दरगाह तक, वैशाली के कल्याणपुर, समस्तीपुर के ताजपुर रुट से होते हुए दरभंगा के बेला-नवादा के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ-27 में जाकर मिल जायेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 189 किमी लंबी एक्सप्रेस-वे का निर्माण करेगी।

सांसद प्रिंस राज की मेहनत लाई रंग

मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से सांसद प्रिंस राज (MP Prince Raj) ने समस्तीपुर शहर को जोड़ने हेतु 2.1 किलोमीटर पहुंच पथ बनाने का मुद्दा काफी जोरों-शोरों से उठाया था। एनएचएआई के द्वारा औरंगाबाद से दरभंगा तक फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाना है। इस फोरलेन के बनने से समस्तीपुर वासियों को लंबे जाम से मुक्ति मिल जायेगी। इसके लिए संपर्क पथ 2.1 किमी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था।

whatsapp channel

google news

 



समस्तीपुर शहर की 90 प्रतिशत आबादी को इस फोरलेन रोड से सीधा संपर्क मिलेगा और आवागमन आसान हो जायेगा, लेकिन एनएचआई ने तीसरे पैकेज में जो निविदा निकाली गई थी उसमें से लिंक रोड को डिलीट कर दिया गया था। सांसद प्रिंस राज का कहना है कि ‌भारत सरकार के भारतमाला परियोजना के अंतर्गत दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए नया नेशनल हाईवे बनाने के पीछे का कारण है कि ग्रामीण इलाके के लोगों को बड़े शहर आने जाने में किसी तरह का जद्दोजहद ना हों। इससे एक रूट बंद रहता है, तो दूसरे मार्ग से लोग अपने परिवार वालों के साथ आ जा सकते हैं।

Share on