Bihar Weather: बिहार से सर्दी की होने वाली है विदाई , इस डेट से समेट लें रजाई, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Bihar Weather: इस बार बिहार के लोगों को ठंड का बहुत ही सितम झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग की लगातार ठंड को लेकर चेतावनी जारी होती रही है। प्रदेश की अधिकांश भागों में बर्फीली और उत्तर पछुआ हवा ने लोगों को खूब परेशान किया। 12 जनवरी 2024 से राज्य में लगातार शीतलहर और ठंड की स्थिति बनी हुई है। वही मौसम विभाग के अनुसार अभी राज्य की अधिकांश जिलों में 29 जनवरी तक अधिक ठंड और शीतलहर कि जैसे स्थिति बनी रहेगी। पर जल्द ही इससे राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने इसे लेकर जानकारी दी है।

अभी फिलहाल बच कर रहे

मौसम विभाग में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए बच्चों एवं बुजुर्ग को ठंड से बचने की एडवाइजरी जारी की है। क्योंकि अभी भी पटना के साथ-साथ राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य के कई इलाके के 26 जिलों में काफी ठंड और शीतलहर पड़ रही है। प्रदेश के उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के 22 जिलों में मध्यम स्तर के शीतलहर और ठंड की चेतावनी है।

आज भी बिहार के कई जिलों में भीषण ठंड और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, समस्तीपुर, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज और अररिया में काफी ठंड पड़ रही है। वहीं अन्य जिलों में भी घना कुहासा लगा हुआ है।

whatsapp channel

google news

 

Bihar Weather: इस दिन होगी बिहार से ठंड की विदाई

आज 28 जनवरी को बिहार के उत्तरी इलाकों में भीषण ठंड देखने की मिल रही है। वहीं दक्षिणी हिस्सों में भी काफी घना कुहासा छाया रहा, हालांकि मौसम विभाग ने अब इस कठोर ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में ठंड कम होने जा रहा है। यानी की जनवरी समाप्त होते ही ठंड के भी समाप्ति होने वाली है। अब जनवरी के विदाई के साथ-साथ सर्दी की विदाई भी इस साल होने जा रही है। तो चलिए रजाई समेटिये और शुरू कीजिए होली की तैयारी।

Share on