NPS Pension: रिटायरमेंट के बाद अब हर महीने मिलेगी 2 लाख रुपये पेंशन, यहां आज ही करें निवेश

NPS Pension Scheme: दुनिया भर में हर इंसान को अपने आज में ही अपने कल को सुरक्षित करने की चिंता रहती है। ऐसे में लोग अपने कल को सुरक्षित करने के लिए कई अलग-अलग जगह निवेश करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने आज में ही अपने कल को सुरक्षित करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी सेविंग स्कीम के बारे में बताते हैं जिनमें पैसा निवेश कर आप अपनी रिटायरमेंट को सुरक्षित कर सकते हैं।

इस कड़ी में आपको अपनी रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) को जमा करने के लिए बहुत बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। आप ईपीएफ (EPF), एनपीएस (NPS), शेयर बाजार, म्युचुअल फंड और रियल स्टेट में से किसी को भी चुन कर कम निवेश के साथ अपने कल को सुरक्षित कर सकते हैं।

NPS Pension Scheme

रिटायरमेंट के लिए सरकार ने चलाई गई योजनाएं

आज ही आपके कल यानी रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने कई तरह की योजनाएं बनाई है, जहां पर आप निवेश कर सकते हैं। अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं, तो आप भी ऐसे में जरूर सोच रहे होंगे कि जब आपकी रिटायर हो, तो आपको पेंशन के तौर पर हर महीने मोटी रकम मिले, जिसका इस्तेमाल आप अपने आर्थिक जरूरतों के लिए कर सके। ऐसे में सरकार की नेशनल पेंशन सिस्टम योजना में अपने पैसे निवेश कर आप अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

क्या है नेशनल पेंशन योजना (What is NPS Pension Scheme)

नेशनल पेंशन योजना को एनपीएस योजना भी कहा जाता है। एनपीएस पेंशन योजना सार्वजनिक भविष्य निधि कर्मचारी, भविष्य निधि सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इसमें कोई भी इन्वेस्टर मेच्योरिटी अमाउंट का सही इस्तेमाल कर अपने मासिक पेंशन राशि को ज्यादा बढ़ा भी सकता है। एनपीएस के जरिए आप सालाना 2 लाख रुपए तक का टैक्स भी बचा सकते हैं। इसके साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत आप अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स बचा सकते हैं। इन हालातों में अगर आप एनपीएस में निवेश करते हैं, तो आपको 50,000 तक का अतिरिक्त टैक्स भी मिलेगा।

Also Read:  national pension scheme: 21 साल मे पत्नी के नाम से खुलवाएं पेंशन स्कीम, प्रत्येक महीने मिलेंगे 51,848 रुपये

NPS Pension Scheme

2 लाख रुपए तक मिलेगी मासिक पेंशन

NPS में 40 सालों तक हर महीने 5000 तक निवेश करने पर आपको 1.91 करोड़ रुपए 60 साल की उम्र के बाद मिलते हैं। इसके बाद आपको मैच्योरिटी अमाउंट के निवेश पर 2 लाख रुपए तक की मासिक पेंशन भी मिलती है। साथ ही इसके तहत आपको सिस्टमैटिक विड्रोल प्लान के तहत भी 1.83 लाख रुपए और 63,768 का मासिक रिटर्न भी मिलता है।

20 सालों तक मिलेगी मासिक पेंशन

इस कड़ी में अगर आप 20 साल से लेकर अपनी रिटायरमेंट तक हर महीने 5,000 रुपए की राशि इस योजना में निवेश करते हैं। तो आपको 1.91 करोड़ से 1.27 करोड़ की एक मुश्त maturity अमाउंट मिलेगा। इस निवेश राशी पर आपको 6% रिटर्न से 1.27 करोड़ रुपये पर आपको हर महीने 63,768 रु मासिक पेंशन भी दी जायेगी।

गौरतलब है कि सरकार की यह NPS योजना दो तरह की होती है, जिसमें NPS टियर 1, और NPS टियर -2 है। इस कड़ी में बात NPS टियर-1 की करें, तो इसमें न्यूनतम निवेश 500 रुपये है, जबकि टियर-2 में 1000 रुपये है। साथ ही बता दे कि इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

तीन तरह से कर सकते हैं NPS में निवेश

NPS में निवेश के लिए आपकों तीन विकल्प मिलते हैं, जिसमें निवेशक को अपने हिसाब से ये तय करना होगा कि उसका पैसा कहां निवेश किया जाएगा। इस कड़ी में इक्विटी, कॉर्पोरेट डेट और सरकारी बॉन्ड्स। इसके साथ ही इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर होने पर आपकों अच्छा रिटर्न भी ज्यादा मिलता है। हालांकि इस दौरान निवेश के समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

Share on