बिना खर्च घर में लगाये Solar Room Heater, बचेगी बिजली खर्च और सदी से मिलेगी राहत

Grelife 1500w PTC Room Heater: ठंड के मौसम की शुरुआत हो गई है। हर साल ठंड की दस्तक के साथ ही लोग गीजर और रूम हीटर (Room Heater) से बढ़ने वाले बिजली बिल से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी मार्केट में अच्छे रूम हीटर की तलाश कर रहे हैं, तो आइये हम आपको एक ऐसे रूम हीटर के बारे में बताते है, जिसमें आपको बिजली खर्च से तो निजात मिलेगी ही, साथ ही यह आपके रूम को गरम कर ठंड से भी आपकों बचायेगा। इतना ही नहीं कीमत के मामले में भी यह आपके बजट में एकदम फीट साबित होगी।

Room Heater

Grelife 1500W PTC हीटर की खासियत

सर्दी से छुटकारे के लिए Grelife 1500W PTC एक बेस्ट सोलर हीटर है। इसकी सबसे खास बात ये है कि यह बिना बिजली के काम करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आपकों बस इस धूप में चार्ज करने की जरूरत है। आप इस हीटर का इस्तेमाल कर कुछ ही घंटों में अपने कमरे को गर्म कर सकते हैं और इसमें आपकों अपनी बिजली भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी।

बता दे Grelife 1500W PTC सोलर हीटर में तीन मोड दिये गए हैं, जिनमें- 1500w, 1000w और Eco मोड शामिल हैं। मालूम हो कि इन मोड को आप अपनी जरुरत के हिसाब से प्रयोग कर सकते है। उदाहरण के तौर पर अगर ज्यादा ठंड है, तो आप 1500W मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि नॉर्मल ठंड होने पर ईको मोड पर इसे रखकर अपना कमरा गर्म कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

Room Heater

बता दे कि ईको मोड में इस्तेमाल करने पर आपका यह सोलर हीटर ज्यादा देर चलता है। इसके साथ ही इसमें एक और खासियत है कि Grelife 1500W PTC सोलर हीटर चलने के समय किसी तरह की कोई आवाज नहीं निकालता है। यह एक इनडोर हीटर ट्रांसपोर्टेबल है, जिससे आप अपने साथ कैरी कर कहीं भी ले जा सकते हैं।

कहां से खरीदे सोलर हीटर और कीतनी है कीमत

बात Grelife 1500W PTC सोलर हीटर की कीमत की करें तो बता दे कि आप इसे Amazon.com की ऐप से कभी भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा ये कई और दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियों रकी बेवसाइड पर भी बिक्री के लिए मौजूद है। बता दे इसकी कीमत 6548 रुपये है।

Share on