अब पटना जंक्शन पर भी उठा सकेंगे मैजिक टी का लुत्फ, चाय पीने के बाद कप खाइये, इतनी होगी मूल्य

हिदुस्तान में चाय पीना किसे नही पसन्द है। यहां तक हमारे देश मे चाय प्यार और भाईचारे की भाषा भी आप कह सकते हैं। पटनावासियों को भी मिलेगा मैजिक टी का आनंद। जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप, अब पटनावासी भी उठा सकेंगे मैजिक टी का लुत्फ क्योंकि महानगरों के बड़े स्टेशनों की ही तरह अब पटना जंक्शन पर भी लोगों को मिलेगी मैजिक टी।

कप को खा सकते हैं बिस्किट की तरह

कप को खा सकते हैं बिस्किट की तरह

आइआरसीटीसी की ओर से यह व्यवस्था पटना जंक्शन पर जल्द शुरू की जाएगी। इस हेतु आइआरसीटीसी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। बता दें कि यह व्यवस्था मुम्बई और बंगलुरू जैसे बड़े महानगरों के स्टेशनों पर आसानी से उपलब्ध है। वहीं बात करें पटना की तो पटना में यह व्यवस्था दानपुर स्टेशन पर पहले से उपलब्ध है।

मैजिक कप टी की खासियत(Features of Magic Cup Tea)

बात करें अगर मैजिक कप टी की तो इसकी खासियत यह है कि इसमें मिलने वाले चाय के कप को फेंकने की ज़रूरत नहीं होती है। लोग चाय पीने के बाद इसके कप को बिस्किट की तरह खा सकते हैं। जी हां, इसका कप मिट्टी के कप के आकार का होता है जो असल मे बिस्किट होता है और इसे आप चाय पीने के बाद खा भी सकते हैं। यानी आप चाय की चुस्की भी ले सकते हैं और बिस्कुट का लुत्फ भी उठा सकते हैं। बता दें कि मैजिक टी की चाय और बिस्किट का स्वाद बहुत अलग और आनंददायक होता है।

whatsapp channel

google news

 

25 रु की होगी मैजिक टी (magic cup tea price)

Chai

बात करें अगर इसकी कीमत की तो सामान्य चाय की कीमत 10 रु है लेकिन मैजिक टी की कीमत 25 रु लोगों को चुकानी पड़ेगी, जिसमे चाय की कीमत 15 रु है और इसके कप में इस्तेमाल किये गए बिस्किट की कीमत 15 रु है, जो कुल मिलाकर 25 रु इसका मूल्य हो जाता है। वही चाय पीने के बाद रैपर नहीं बचने से स्टेशन और स्टेशन के आस पास के इलाके भी साफ-सुथरे रहेंगे।

Share on