क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर भी है उनकी तरह ही फेमस, किसी मायने में नहीं हैं भाई से कम

जाने-माने क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के बारे में भला कौन नहीं जानता होगा। उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट ट्यूब में डेब्यू करने का मौका मिला था और उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया की ओर से वनडे और टी-20 में भी भाग लिया था । अपने पहले टेस्ट मैच में उन्होंने जबरदस्त 105 रन बनाए थे । इसके साथ ही साथ वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी रह चुके हैं । लेकिन उनके परिवार के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है । चलिए आज हम आपको बताते हैं उनके परिवार से जुड़ी कुछ खास बातें ।

प्रोफेशनल कोरियोग्राफर हैं श्रेयस अय्यर की बहन

Shresta Iyer

श्रेयस अय्यर की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम श्रेष्ठा अय्यर है और वह पेशे से प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर है। इसके साथ ही वह एक एनिमल लवर भी है । मालूम हो कि श्रेष्ठा अय्यर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फॉलोअर्स और फैंस भी है ।

क्रिकेटर श्रेयस अय्यर

whatsapp channel

google news

 

वह आये दिन अपने काम को लेकर कई सारे फोटो पोस्ट करती हैं. इसके साथ ही साथ श्रेयस अय्यर भी अपनी बहन के साथ कई सारे फोटोस और वीडियोस अपने सोशल मीडिया पर साझा कर चुके हैं । दोनों भाई बहन अक्सर सोशल मीडिया पर मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं ।

मूल रूप से है केरल के निवासी

क्रिकेटर श्रेयस अय्यर

 

आपको बता दें कि मूल रूप से अय्यर परिवार केरल के निवासी है पर वर्तमान में मुंबई में रह रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने 26 साल की उम्र में 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था । इसके साथ ही साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4500 रन बनाया हैं और 13 शतक भी पूरा कर चुके हैं।

श्रेष्ठा अय्यर

बता दें कि आईपीएल 2021 में कंधे के चोट की वजह से श्रेयस अय्यर पहले चरण में नहीं खेल पाए थे । रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर उन्हें T20 वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्हें केएल राहुल के चोट लगने की वजह से टेस्ट डेब्यू खेलने का मौका प्राप्त हुआ था । अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं । अय्यर से पहले रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर रिकॉर्ड कायम किया था ।

Share on