NOU में नामांकन की तिथि हुई घोषित, 105 तरह के कोर्स के लिए कर सकते हैं आनलाइन अप्‍लाई

नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है। 29 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस साल विश्व विद्यालय मे पारम्परिक कोर्स के साथ साथ व्याव्सायिक कोर्स मे दाखिले की प्रक्रिया भी चलेगी। इंटर से लेकर पीजी स्तर के डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में भी नामांकन के लिए भी प्रक्रिया शुरू की जायेगी।


गौरतलब है फिलहाल विश्वविद्यालय मे 105 प्रकार के पाठ्यक्रम की सुविधा है। छात्र इनमें से किसी भी कोर्स के लिए नामांकन ले सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थी नालंदा खुला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है जहां से वे पूरी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने अभ्यर्थी के नामांकन के बारे मे बताते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया में छात्रों को इस बार सुविधा दी गई है। इस वर्ष नामांकन प्रक्रिया आनलाइन के साथ-साथ आफलाइन भी सीधे काउंटर पर आकर हो सकती है। ज्ञात है कि विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन में लड़कियों को फीस में 25 फीसद की विशेष छूट दी जाती है। ग्रामीण व सुदूर इलाके मे रहने वाले छात्र-छात्राओं को आनलाइन नामांकन करने की सुविधा दी गई है।


वीसी की तरफ से बताया गया है कि अब छात्रो को कोर्स मैटेरियल लेने मे भी परेशानी नहीं होगी। इसके लिए पूर्व से ही तैयारी की गई है। काफी किताबें छप चुकी हैं। जल्द ही बची कुछ किताबे भी उपलब्ध हो जाएगी। इससे काउंटर पर ही छात्रो को नामांकन के साथ-साथ स्टडी मैटेरियल से लेकर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक ही जगह से छात्रो को पूरी सुविधा मिल जाएगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on