Bihar Berojgari Bhatta: बिहार सरकार दे रही बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, इस तरह करें आवेदन

bihar berojgari bhatta 2022: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और 10वीं 12वीं पास करने के बाद भी आज भी बेरोजगार है, तो बिहार सरकार (Bihar Government) आपको हर महीने 1000 रुपए का महंगाई भत्ता दे रही है। बिहार सरकार की ओर से बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई गई है। इस योजना का एकमात्र उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवाओं की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने एवं उनकी आर्थिक मदद करना है। सरकार का कहना है कि अभी हालात ऐसे हैं कि अवसरों की कमी है और सरकार भी इतनी सक्षम नहीं है कि हर युवा को रोजगार दे सकें। इसलिए सरकार युवाओं को तब तक बेरोजगारी भत्ता देगी, जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती।

बेरोजगारी भत्ता दे रही बिहार सरकार

इस कड़ी में बिहार सरकार बेरोजगारी भत्ते के तौर पर राज्य के युवाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह देगी। बेरोजगारी भत्ते के तौर मिल रही राशी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरतों और नौकरी की तलाश में होने वाले खर्च पर कर सकते हैं। सरकार के बेरोजगार भत्ते की मदद से आपको अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अपने परिवार या किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।

रोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए जरूरी है यह शर्तें

  • बेरोजगारी भत्ते को प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी प्राप्ति के लिए आवेदन करें।
  • बिहार बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने की सबसे जरूरी शर्त यह है कि आवेदन के परिवार  की आय 3 लाख रुपए से कम हो।
  • आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है एवं वह बिहार का नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदकर्ता के पास दसवीं, बारहवीं या इससे उच्च डिग्री के सारे शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।
  • आय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।

ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता के लिए कहां करें आवेदन

  • बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इसके लिए आपको मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भाटा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां आपको बेरोजगारी भत्ता का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद यहां एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म नजर आएगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको इसे सबमिट करना होगा।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको इसका लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • इस तरह आवेदन की प्रकिया पूरी हो जायेगी।
Share on