श्रावणी मेले से पहले शिव भक्तों को नीतीश सरकार की सौगात, देवघर तक बनेगा 84 किलोमीटर लंबा कांवरिया कॉरिडोर

इस महीने से सावन का महीना शुरू हो जाएगा। उससे पहले ही बिहार सरकार (Bihar Government) ने पुख्ता तैयारियों पर काम करना शुरू कर दिया है। श्रावणी मेले (Shravani Mela) में श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इस बात का बेहद ख्याल रखा जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Bihar Road Construction Minister Nitin Naveen) भागलपुर पहुंचे। वहां उन्होंने जिले के डीएम (DM) और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही 84 किमी लंबा कांवरिया कॉरिडोर (Kanwaria Corridor) बनाया जाएगा। कॉरिडोर के निर्माण के लिए विभाग ने केंद्र को प्रस्ताव दिया है। शीघ्र ही इसपर मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज (Sultanganj) से देवघर तक कांवरिया कॉरिडोर (Kanwaria Corridor In Devghar) बनाया जाएगा।

कावरियों की सुविधा का ख्याल रखेगी नीतीश सरकार

मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेला का उद्घाटन होने से पहले ही कच्चे कांवरिया पथ में रेत बिछाने का काम चल रहा है। इस बार नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव किया जाएगा, जिससे पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो। पथ की निगरानी के लिए विभाग ने 9 जोन बनाए हैं। कनीय अभियंताओं को नियुक्त किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

इस दौरान मंत्री ने मुंगेर के श्रीकृष्ण सेतु के अप्रोच रोड पर हो रहे बोल्डर पीचिंग कार्य का जायजा भी लिया। वहीं जब मीडिया ने मंत्री से पुल निर्माण में हो रही लापरवाही के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेंसी की जांच कर सख्त कार्रवाई होगी।

Nitish Kumar on Shravani Mela

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानीघाट पुल ध्वस्त हो जाने की रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सार्वजनिक कर दी जाएगी। तीनों आईआईटी के द्वारा तैयार किए गए रिपोर्ट का अध्ययन चल रहा है। दोषी पाए जाने पर निर्माण करने वाली एसपी सिंगला कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं की उचित व्यवस्था और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Share on