गाड़ी चलाने वाले जान लें ये नियम, वर्ना देना पड़ सकता है 20 हजार से अधिक का जुर्माना

हाल के दिनों में ट्रैफिक नियमों (Triffic Rule) को लेकर सरकार के द्वारा कई करे नियम बनाए गए हैं। अभी 20 हजार रुपए ज्यादा चलाना घटना के संबंध में सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) की ओर से गाइडलाइन (Ministry of Road Transport Guildeline) जारी किया गया है। मोटर व्हीकल (Motor vehicle) नई नियमावली के अनुसार वाहन में ओवरलोडिंग (Traffic Challan On Overloading) पकड़े जाने पर 20 हजार रुपए का भारी भरकम जुर्माना सरकार को चुकाना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त प्रति टन 2000 रुपए का जुर्माना एक्स्ट्रा (Fine For Extra Loading) चुकता करना होगा। पहले भी ऐसा हो चुका है कि लोगों को हजारों रुपए चलाना चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि ट्रैफिक के नियमों को फॉलो करते हुए ही वाहन चलाएं।

Traffic Challan On Overloading

अगर आपको चालान कटने के संबंध में विस्तार रूप से जानकारी प्राप्त करनी हो तो उसके लिए आप https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस, चालान नंबर और वाहन नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा। गाड़ी नंबर का ऑप्शन चुनने के बाद आपको माही गई जरूरी जानकारी भरनी होगी उसके बाद गेट डिटेल पर क्लिक करना होगा। अब चालान से जुड़ी हुई पूरी जानकारी सामने विंडो पर आ जाएगी।

Traffic Challan On Overloading

बताते चलें कि https://echallan.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करने के बाद चालान से जुड़ी तमाम जानकारियां भरें फिर गेट डिटेल पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा उस पर चालान के बारे में ऑप्शन मौजूद रहेगा। जिस चालान का भुगतान करना है उसको खोजने के बाद ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा फिर उसको क्लिक करें। भुगतान से जुड़ी हुई जानकारी भरने के बाद पेमेंट की पुष्टि करें इस तरह आपका ऑनलाइन चालान पेमेंट हो जाएगा।

Share on
Also Read:  वंदे भारत एक्‍सप्रेस क्यों हुई सफेद से नारंगी? केसरिया रंग मे रंगने की वजह का हुआ खुलासा