बिहार के यात्रियों के शुरू हुई नई स्पेशल ट्रेन, जाएगी कई जिलों को जोड़ते हुए , इन राज्यों को भी मिलेगी सुविधा

यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार मे नई स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है, जो बिहार की कई जिलों को जोड़ते हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। इस ट्रेन के सभी डिब्बे आरक्षित श्रेणी के होंगे, जिसमें कोरोना महामारी के गाइडलाइन फॉलो किये जाएंगे। इन ट्रेन मे यात्रा कर रहे यात्रियों को भी निर्धारित किये गए मानको का सख्ती से पालन करना होगा।

पटना, धनबाद तथा गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते सियालदह एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का परिचालन 4 जुलाई से धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते होते हुए सियालदह एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच तथा 5 जुलाई से पटना और धनबाद् के लिए शुरू की जायेगी। इन स्पेशल ट्रेन का परिचालन जहां एक तरफ विभिन्न जिलों को एक दूसरे से जोड़ेगा तो वही दो राज्यों को भी एक दूसरे से जोड़ेगा।

रेलवे ने एक कार्यक्रम जारी किया है, –

  • 03331 धनबाद-पटना स्पेशल का परिचालन 05.07.2021 से 31.08.2021तक् होगा। यह धनबाद से 08.05 बजे खुलेगी और 17.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह के छा दिन, यानि सोमवार से शनिवार तक होगा। रविवार को यह बंद रहेगा।
  • 03332 पटना-धनबाद स्पेशल का परिचालन 05.07.2021 से 31.08.2021 तक होगा। यह भी सप्ताह के छह दिन यानि सोमवार से शनिवार तक चलेगी। रविवार को इसका परिचालन बंद रहेगा। यह स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 08.30 बजे खुलेगी और 16.40 बजे धनबाद पहुंचेगी।
  • अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ, मोकामा, हाथीदह, लखीसराय, किऊल, मननपुर, जमुई, गिद्धौर, झाझा, सिमुलतला, जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, जामताड़ा, चितरंजन और बराकर स्टेशनों पर कुछ देर के लिए रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, जबकि शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच लगे होंगे।
  • 03179 सियालदह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का परिचालन पाँच ट्रिप के लिए होगा। यह 04 जुलाई से 01 अगस्त तक चलेगी, लेकिन केवल रविवार को। यानि कि 04, 11, 18, 25 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2021 को इसका परिचालन होगा।यह रविवार को18.30 बजे सियालदह से खुलेगी और मङल्वार को 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
  • 03180 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 जुलाई से 03 अगस्त तक होगा लेकिन मङल्वार के दिन। यह पाँच ट्रिप के लिए चलेगी अर्थात् 06, 13, 20, 27 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2021। यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंगलवार को 16.40 बजे खुलेगी और् गुरूवार को 09.00 सियालदह बजे पहुंचेगी।
  • अप एवं डाउन में इस ट्रेन का ठहराव दानकुनी, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखूंटा, धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छेवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड और स्टेशनों पर होगा। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09 जबकि साधारण श्रेणी के 05 कोच लगे होंगे।
Share on