MR की नौकरी करने का सुनहरा मौका, यहां लग रहा जॉब कैंप, लाखों का होगा सैलरी पैकेज

MR Job In Bihar : अगर आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल बिहार के मोतिहारी जिले के नियोजनालय कैंपस में 8 सितंबर को एकदिवसीय जब कैंप लगने वाला है, जिसमें अभ्यार्थियों का चयन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद के लिए किया जाएगा। इस दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव के मुताबिक इस जॉब कैंप में दुर्वासा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर किया जाएगा। इस दौरान उनकी योग्यता क्या होगी और इसकी उम्र सीमा क्या है? इसके बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं।

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए जरूरी योग्यता एवं उम्र सीमा क्या है(MR Job In Bihar)?

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद के लिए जरूरी जानकारी साझा करते हुए जीएलआर नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने बताया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कार्य ज्यादातर फील्ड में होता है, इसलिए इन पदों के लिए यंगस्टर्स को ज्यादा प्रायोरिटी दी जाती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान इन पदों के लिए उम्र सीमा 20 से 45 साल निर्धारित की गई है। वहीं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर को जॉब कैंप में जाकर इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कितना होगा सैलरी पैकेज

बाद मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद की नियुक्ति के बाद उसके सैलरी पैकेज की करें, तो बता दे कि जिन 150 पदों पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का चयन किया जाएगा, उनका कार्य स्थल पूर्वी चंपारण जिला ही होगा। वहीं दूसरी ओर सैलरी भुगतान के तौर पर उन्हें 9,500 से 24,500 रुपये के बीच मासिक भुगतान यानि सालाना 2 लाख 94 हजार के करीब मिलेगा।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जॉब कैंप में अपने साथ अपना अपडेटेड बॉयोडाटा, आधार कार्ड, मूल प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो आर अपने पढ़ाई से संबधित दस्तावेज साथ लेकर जाएं। ये जॉब कैंप जिला नियाजनालय कैंपस में सुबह 11 बजे से शुरु होगा।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- बिहार के सरकारी विभाग मे निकली ड्राइवर की बहाली, 10वी पास अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन; जाने सैलरी

Share on