मैथिली ठाकुर के साथ इंडिगो कर्मचारी ने की खुलेआम बतमीजी, बिहार की बेटी ने खुद सुनाई बदसलूकी की पूरी कहानी

भारतीय शास्त्रीय संगीत और फोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो (Indigo) कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी खुद मैथिली ठाकुर ने सोशल मीडिया (Maithili Thakur Twitter) के जरिए साझा की है। उन्होंने बताया कि सुबह की फ्लाइट थी, हम लोग समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। दिल्ली से पटना के लिए हम एक कार्यक्रम करने आ रहे थे, तो हमारे साथ लगेज और इंस्ट्रूमेंट थे। जब हम लोग एयरपोर्ट में घुसने लगे तभी तेजेंद्र सिंह नाम के एक स्टाफ में रुडली बोलते हुए कहा- इतने सारे बैग कैसे लेकर जा सकते हैं… साइड में हो जाइए… क्या है पूरा मामला आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

Maithili Thakur

मैथली ठाकुर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई बतमीजी

इस पूरे मामले की जानकारी साझा करने के साथ ही मैथिली ठाकुर ने यह भी बताया कि वह इस मामले की शिकायत डीजीसीए से जरूर करेंगी। उन्होंने कहा कि लगेज को लेकर इंडिगो के कर्मचारी उनसे गलत ढंग से पेश आएं। जीएस तेजेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अशिष्ट व्यवहार किया। आज उनके इस व्यवहार ने मुझे दुविधा में डाल दिया, कि क्या अब मुझे इस एयरलाइन से यात्रा करनी चाहिए।

Maithili Thakur

whatsapp channel

google news

 

वहीं एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान मैथिली ठाकुर ने कहा कि वह दिल्ली से पटना एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रही थी। इस दौरान जब दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के कर्मचारी से मिली, तो उसने उनके लगेज को देखकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मैथिली ने कहा म्यूजिकल कार्यक्रम में आ रही थी, तो लगेज साथ में था जिसमें एक कपड़े और इंस्ट्रूमेंट्स थे। इसे देखते ही कर्मचारी ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया।

Also Read:  बिहार: वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन का रूट हुआ फाइनल, इन जिलों से गुजरेगी ट्रेंन, जानें रूट

Maithili Thakur

आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही मैथली

इस दौरान कई बार लोग बीच में आकर उनके साथ सेल्फी भी लेने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उस विमानन कर्मी से कई बार कहा कि यह एक सेलिब्रिटी है, इन्हें जाने दो… लेकिन विमान कर्मी ने उनकी एक नहीं सुनी और कहा कि यह सेलिब्रिटी है, तो क्या हुआ… मैथिली ने बताया कि- इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वह काफी असहज और शर्मिंदा महसूस कर रही थी, क्योंकि विमान कर्मी का तरीका बहुत गलत था। उन्होंने आधे घंटे तक उन्हें लगेज के वजन को लेकर परेशान किया।

Share on