खत्म हो जायेगा सिलेंडर का झंटझट, मार्च 2023 तक पटना के इन इलाकों में पहुँच जायेंगे PNG कनेक्शन

PNG Pipe Line in patna : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में पीएनजी पाइपलाइन (PNG Pipe Line) के विस्तार का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। गेल पाइप लाइन के काम को लेकर संभावना जताई जा रहे हैं कि साल 2023 तक 35 मोहल्लों के करीब 20 हजार घरों में पीएनजी कनेक्शन (PNG Connection in patna) कर दिए जाएंगे। इस कड़ी में सुगना मोड़ से गांधी मैदान तक बेली रोड पर पाइप बिछाने का काम कर दिया गया है। वही बता दे मौजूदा समय में 25 कालोनियों और मोहल्ले के करीब 10 हजार घरों में पीएनजी से खाना बनाने का काम किया जा रहा है।

2025 तक हर घर में पीएनजी सुविधा देने का बनाया लक्ष्य

एम्स कॉलोनी, वेद नगर, विजय नगर, एम्स, बीआईटी मेसरा, जगदेव पथ, जलालपुर सिटी, महुआबाग, आईजीआईएमएस, सगुना, आशियाना नगर, रूपसपुर, गोला रोड, राजा बाजार सहित कई कॉलोनियों में पहले से पीएनजी पर खाना बन रहा है। ऐसे में इन इलाके के जिन घरों में अब तक पीएनजी सेवा नहीं शुरू की गई है। वह कनेक्शन के लिए ऐप से आवेदन कर सकते हैं।

‘सहज ऐप’ से घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन

गैल कंपनी में सीएनजी सर्विस मुहैया कराने के मद्देनजर ऑनलाइन आवेदन के लिए सहज ऐप बनाया है। इसके जरिए कोई भी पीएनजी कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकता है। इसके प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें 500 रुपए में जो उपभोक्ता कनेक्शन लेते हैं, उन्हें हर रोज ₹1 रेंट देना होता है। 2 माह में 60 रुपए के साथ 12 रुपए जीएसटी भुगतान करना होता है। 500 रुपए सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा किए जाते हैं, जो बिल के साथ एडजस्ट कर दिए जाते हैं। 4,500 रूपए के प्लान में रेंट नहीं देना होता। साथ ही बता दें कि 4,000 रुपए कनेक्शन वापसी के दौरान रिफंडेबल होते हैं।

इन मुहल्लों में जल्द शुरू होगी पीएनजी सर्विस

इसके अलावा खगौल से फुलवारी, पुलिस कॉलोनी, अनीसाबाद के रास्ते बाईपास होते हुए पटना सिटी तक पीएनजी पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। फुलवारी से अनिसाबाद गोलंबर तक पाइप डाला गया है। अनिसाबाद से बेउर तक सड़क के किनारे भी पाइप रखा गया है। सड़क के दोनों और आने वाले मोहल्लों में नवंबर से पाइप बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस लाइन, साकेत विहार, हारून कॉलोनी, अनिसाबाद, मित्रमंडल कॉलोनी, बाल्मीचक, हरनीचक सहित 50 से अधिक महलों में कनेक्शन हर घर तक पीएनजी पहुंचाने का काम शुरू किया जाएगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on