LPG Cylinder Price: फिर महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर, 1900 रुपए तक हुई सिलेंडर की नई कीमत

LPG Cylinder Price Hike: कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से भारी इजाफा हुआ है और इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नई दाम 1,780 रुपए पर पहुंच गए हैं। बता दे सिर्फ राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है। इस कड़ी में कोलकाता, मुंबई, चेन्नई सहित कई राज्यों के नाम शामिल है। बता दे कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 1882.50 रुपए पर पहुंच गए हैं, तो वहीं मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,732 रुपए और चेन्नई में 1,944 रुपए पर बढ़कर पहुंच गए है।

बढ़ गए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम

गौरतलब है कि तेल वितरण कंपनियों की ओर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1773 रुपए से बढ़कर 1780 रुपए पर पहुंच गया है। बता दे इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में जून में 83 की बढ़ोतरी हुई थी, वही मई महीने में 172 की कटौती भी की गई थी।

  • दिल्ली- 1780 रुपए
  • मुंबई- 1882.50 रुपए
  • कोलकाता- 1,732 रुपए
  • चेन्नई- 1,944 रुपए

बात घरेलू गैस सिलेंडर की करे तो बता दें कि देश में आखिरी बार घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 1 साल पहले बदलाव हुआ था इस दौरान 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर में ₹50 की कीमत का इजाफा किया गया था तब से लेकर अब तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए कोलकाता में 1136 रुपए और मुंबई में 1100 ₹2 50 पैसे है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट

  • नोएडा – 1100.50 रुपये
  • गुरुग्राम – 1111.50 रुपये
  • बेंगलुरु – 1105.50 रुपये
  • भुवनेश्वर – 1129.00 रुपये
  • चंडीगढ़ – 1,112.50 रुपये
  • हैदराबाद – 1,155.00 रुपये
  • जयपुर – 1,106.50 रुपये
  • लखनऊ – 1,140.50 रुपये
  • पटना – 1,201.00 रुपये
  • अमृसर – 1,144 रुपये
  • लुधियाना – 1,130 रुपये
  • इंदौर – 1,131 रुपये
  • भोपाल- 1,108.50 रुपये
  • पुणे – 1,106 रुपये
  • उदरपुर – 1,134.50 रुपय
Share on