न्यू Kia Seltos Facelift के लुक ने लुटा दिल, पहली नजर में ही हार जायेंगे दिल; जाने फिचर

Kia Seltos Facelift inside photos Viral: लंबे इंतजार के बाद फाइनली किआ इंडिया (Kia India) ने फाइनली अपनी 2023 सेल्टोस फेसलिफ्ट कार से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही बता दे कि किआ इंडिया ने Kia Seltos Facelift की इस SUV को खास तौर पर भारत में पेश करने की प्लानिंग की है। बता दे ये मार्केट में मौजूद दूसरी SUV कारों के मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा सेफ और एडवांस्ड फीचर्स से लैस कार बताई जा रही है। बता दे कि कंपनी ने इसमें ADAS 2.0 सेफ्टी के साथ-साथ आपकों कुल 32 सेफ्टी फीचर्स आपकों ऑफर किये है। हालांकि इस दौरान कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कई बदलाव भी किया हैं। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो बता दे कंपनी 14 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू करने जा रही है।

आ रही है Kia India की नई Seltos Facelift कार

बात सबसे पहले Seltos Facelift कार के फीचर की करे चो बता दे कि इस ऑल-न्यू किआ सेल्टोस को 3 पावरट्रेन और 5 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इसे 3 ट्रिम ऑप्शन में X-लाइन, GT-लाइन और टेक लाइन हैं। साथ ही इस SUV कार को 8 कलर्स ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जायेगा। बता दे इसमें 2 डुअल टोन और एक एक्सक्लूसिव मैट वैरिएंट भी शामिल है। बता दे किआ इंडिया (Kia India) की Seltos Facelift कार में ज्यादा सेफ और एडवांस्ड फीचर्स दिये गए है।

Seltos Facelift का इंजन

इसके साथ ही बता दे कि Seltos Facelift कार मेंऑल-न्यू किआ सेल्टोस को 3 पावरट्रेन और 5 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें आपकों तीन ट्रिम ऑप्शन में X-लाइन, GT-लाइन और टेक लाइन भी ऑफर की गए हैं। बता दे न्यू किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट कार में आपकों 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दोनों में दिये गए है। इसके सथ ही स्टैंडर्ड तौर पर इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया बै। इसमें CVT यूनिट और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से भी चुन सकते हैं।

बता दे कि किआ इंडिया ने iMT यूनिट या 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ इस कार को अपडेट फीचर से जोड़ा है। इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी पेश किया है। बता दे किआ ने सभी नए किआ सेल्टोस की डिलीवरी पाने के लिए मौजूदा किआ ग्राहकों के लिए के-कोड डिलीवरी सिस्टम भी पेश किया है। साथ ही बता दे कि इस SUV में नए 18-इंच क्रिस्टल-कट ग्लॉसी ब्लैक एलॉय व्हील्स दिया गा हैं।

whatsapp channel

google news

 

इसके अलावा Seltos Facelift कार में आपकों नए फॉक्स स्किड प्लेट्स और रियर बम्पर पर फॉक्स डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के सेट भी दिये है। बता दे इस कार के अंदर आपकों 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एलेक्सा-ऑपरेट स्मार्ट कनेक्ट फीचर दिये है। साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा, हवादार फ्रंट सीटें और 8-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट भी दी गई हैस जो आपके सफर को और अरामदायक बनाती है ।

Share on