महज 50 हजार में लॉन्च हुआ हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 km के रेंज के साथ बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी

Lectrix LXS 2.0 : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी आए दिन नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रही है। इन सभी का मकसद कम दाम में बेहतर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर बाजार मे लाना है। कुछ दिन पहले ही नोएडा कीएक कंपनी ने 40 हजार से भी कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, वहीं अब हरियाणा की एक कंपनी लेक्ट्रिक्स ईवी ने भारत में सबसे किफायती  हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है। Lectrix EV ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को LXS 2.0 के नाम से लांच किया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसकी कीमत मात्र ₹49,999 रुपए है. आईए जानते हैं भारत की सबसे सस्ती हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों:-  

रेंज और बैटरी

कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देगी, वहीं इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। इतना ही नहीं कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर लाइफ टाइम की वारंटी भी दे रही है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि Lectrix EV के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी लिया जा सकता है।

सब्सक्रिप्शन बैटरी के मतलब यह हुआ कि उपभोक्ता को बैटरी सर्विस करने के लिए मेंबरशिप दी जाएगी और इसके आधार पर ही भुगतान लिया जाएगा कंपनी का दावा है कि बैटरी सर्विस कार्यक्रम की वजह से ग्राहक को बाकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में 40 परसेंट कम का भुगतान करना पड़ेगा।

फिचर और वारंटी (Lectrix LXS 2.0 )

कंपनी का मानना है कि नया LXS 2.0 ग्राहक की तीन महत्वपूर्ण जरूरतों – रेंज, क्वालिटी और प्राइस तीनों को पूरा करता है। Lectrix नए LXS 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी भी दे रही है।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम, इमरजेंसी एसओएस के साथ कई एडवांस फीचर्स भी मिल रहे हैं। कंपनी के द्वारा ऐसा बताया गया कि देश भर में 10,000 से अधिक लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक वाहन पहले से ही  उपयोग मे है।

whatsapp channel

google news

 

लेक्ट्रिक्स ईवी के ईवी अध्यक्ष प्रीतेश तलवार ने कहा – “बैटरी को वाहन से अलग करके और इसे एक अलग सर्विस के रुप में इस्तेमाल करना ग्राहकों के लिए अलग अनुभव  है। उन्होंने कहा- ईवी अपनाने के लिए सबसे प्रमुख चुनौतियां उनकी ज्यादा कीमत और बैटरी को लेकर अनिश्चितता रही है, हमने इस नए स्कूटर के लॉन्च के साथ इन दोनों परेशानियों को को दूर कर दिया है।”

“ईंधन से चलने वाले वाहन को खरीदने की सामान्य लागत 1 लाख रुपये होती है, जो हमारी पेशकश की लागत से दोगुनी है। इसके अतिरिक्त, पेट्रोल पर मासिक खर्च भी बढ़ रहा है, जिससे कि यूजर्स पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है।”

Share on