Friday, June 9, 2023

लालू यादव के बेहद करीबी की मौत, सड़क किनारे मिली लाश

Lalu Parsad Yadav Close Nagina Yadav Death: लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के करीबी नगीना यादव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। नगीना यादव को लालू यादव के पूरे परिवार का करीबी माना जाता था। ऐसे में नगीना यादव के निधन से लालू यादव के परिवार को गहरा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार रात नगीना यादव अपनी बाइक से बखरी गांव में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे। इसके बाद देर रात स्थानीय पुलिस ने डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी ढाला के नजदीक उन्हें बेहोशी की हालत में उठाया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लालू यादव के करीबी नगीना यादव का निधन

नगीना यादव का निधन शुक्रवार रात संदिग्ध हालत में हुआ। सड़क किनारे वह बेहोशी की हालत में मिले, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नगीना यादव मुफस्सिल थाना इलाके के मस्ती फतेहपुर गांव के रहने वाले थे। गांव के आसपास के इलाके में वह अक्सर बाइक के जरिए ही आया जाया करते थे। ऐसे में उनकी मौत से सभी को गहरा सदमा लगा है। वही जैसे ही नगीना यादव की मौत की खबर आरजेडी के बड़े नेताओं को मिली, सभी सदमे में आ गए और सभी ने कहा कि- नगीना यादव उनके लिए परिवार के सदस्य थे ।वह चाहते हैं कि उनकी मौत की जांच पड़ताल उच्च स्तरीय तरीके से की जाए।

मेडिकल के बाद खुलेगा मौत का राज

बता दे नगीना यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को रेफर कर दिया गया है। मेडिकल जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर मौत का असली कारण क्या है। वही स्थानीय पुलिस भी इस मामले में हर तरीके से जांच पड़ताल कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि उनके शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नहीं है। नगीना यादव के निधन की खबर मिलने के बाद परिवार के साथ-साथ गांव के कई सदस्य भी अस्पताल पहुंचे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles