‘कटप्पा’ की बेटी ग्लैमर में मलाइका को देती हैं टक्कर, तस्वीरें देख दंग हो जायेंगे आप

Sathyaraj Daughter Divya Sathyaraj Photos Viral: साउथ के सुपरस्टार सत्यराज को हर कोई जानता है। खासतौर पर सत्यराज को बाहुबली फिल्म में कटप्पा के किरदार के लिए जाना जाता है। कटप्पा के किरदार से उन्हें सफलता का कुछ ऐसा मुकाम मिला कि लोग सत्यराज नाम भूल कर उन्हें कटप्पा ही कह कर बुलाने लगे। इस फिल्म से मिली सफलता के बाद सत्यराज उर्फ कटप्पा रातों-रात साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए। इसके बाद साल 2013 में आई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने उनकी सफलता और कामयाबी के मुकाम को दोगुना कर दिया।

Sathyaraj Daughter Divya Sathyaraj

कट्टपा के परिवार में कौन-कौन है?

खलनायक के किरदार से उन्होंने हर घर में अपनी अलग पहचान बना ली। आलम ये है कि कटप्पा फेम सत्यराज को तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप उनके परिवार को जानते हैं। खासतौर पर उनके बच्चों को… बता दें सत्यराज और उनकी पत्नी महेश्वरी के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम सिबिराज है और बेटी का नाम दिव्या सत्यराज। दोनों लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहते हैं, लेकिन बता दे खूबसूरती के मामले में सत्या राज की बेटी बॉलीवुड अदाकाराओं को भी बराबर की टक्कर देती है। बात ग्लैमर की करें तो दिव्या सत्यराज के ग्लैमर के आगे बड़ी-बड़ी अदाकाराएं भी फीकी नजर आती है।

Sathyaraj Daughter Divya Sathyaraj

whatsapp channel

google news

 

दिव्या सत्यराज लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती है। यहीं वजह रही कि उन्होंने फिल्म कि दुनिया को अपना कैरियर नहीं बनाया। दरअसल वह एक पोषण विशेषज्ञ है। दिव्या सत्यराज भले ही फिल्मों की दुनिया से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह काफी लाइमलाइट होती है। बता दे इंस्टाग्राम पर दिव्या सत्यराज के 3,95,004 से ज्यादा फोलोअर्स है। यही वजह है कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के साथ ही वायरल होने लगती है।

Sathyaraj Daughter Divya Sathyaraj

कटप्पा की बेटी को है खेलकूद का शौक

साउथ सुपरस्टार सत्याराज की बेटी दिव्या सोशल मीडिया के जरिए खाने-पीने और खेलकूद से जुड़े रहने के टिप्स देती नजर आती है। उनका कहना है कि खुद को फिट रखना है तो खाने के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। वह अक्सर अपने खेल की तस्वीरों और वीडियो को साझा करती हैं।

Sathyaraj Daughter Divya Sathyaraj

दिव्या राज की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप भी यह पूछने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू क्यों नहीं किया। अगर वह फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करती तो अपना करियर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बना सकती थी। ऐसे सवालों पर दिव्या एक ही जवाब देती है कि कैरियर चुनना हर किसी की अपनी चॉइस होता है और वह अपने करियर के साथ बेहद खुश है।

Share on