presidential election 2022 : लालू बनेंगे राष्ट्रपति? नामांकन पत्र के लिए दिल्ली की भरेंगे उड़ान, बुक कराई टिकट

presidential election 2022: लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) नाम को लेकर कंफ्यूज ना हो इसलिए पहले ही हम बता दें कि यह सारण के लालू प्रसाद यादव हैं, जिन्हें लोग ‘धरती पकड़’ के नाम से जानते हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि यह हर बार हर चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकने जरूर पहुंच जाते हैं। हार जीत से इनका ज्यादा खास नाता नहीं है, लेकिन यह कभी चुनावी अखाड़े में अपना दमखम दिखाने से पीछे नहीं हटते। सारण के यह लालू प्रसाद यादव जिले के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र स्थित यादव रहीमपुर के निवासी हैं। इन दिनों इनका नाम इसलिए सुर्खियों में है, क्योंकि वह राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election In India) लड़ने जा रहे हैं।

Presidential Election In India

फिर चुनावी अखाड़े में उतरेंगे लालू प्रसाद यादव

साल 2017 में उन्होंने चुनावी मैदान में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। हालांकि उनका यह नामांकन प्रस्तावक की संख्या बल पूरा नहीं करने के कारण उस समय रद्द कर दिया गया था। इसके बाद अब की बार वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंच रहे हैं। 15 जून को वह नामांकन के लिए दिल्ली पहुंच जायेंगे। बता दे इसके लिए उन्होंने पहले से ही सुबह की अपनी एयर टिकट भी बुक करा ली है।

Presidential Election In India

whatsapp channel

google news

 

कई बार लड़ा चुनाव, लेकिन आब तक नहीं मिली

लालू प्रसाद यादव नगर पंचायत के वार्ड पार्षद से लेकर लोकसभा विधानसभा सहित विधान परिषद के भी कई चुनावी क्षेत्रों में अपनी किस्मत का सिक्का आजमा चुके हैं। हालांकि यह बात अलग है कि उन्हें कामयाबी अब तक कभी भी हाथ नहीं लगी है। साल 2001 में उन्होंने अपना चुनावी सफर शुरू किया था और तब से लेकर आज तक उन्होंने मढ़ोरा नगर पंचायत के वार्ड परिषद चुनाव से लेकर विधान परिषद तक के चुनावों में अपने किस्मत आजमा ली है।

सारण के यह लालू प्रसाद यादव साल 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में छपरा से भी अपना नाम निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दर्ज करा चुके हैं, लेकिन इस बार भी इनके हाथ सिर्फ हार ही लगी। साल 2015 विधानसभा चुनाव में भी इन्होंने मडावरा क्षेत्र में बतौर निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी लड़ा और पराजित रहे और इसके बाद साल 2016 में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, साल 2020 में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और साल 2022 में सारण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव क्षेत्र के चुनावी मुकाबले में भी अपनी किस्मत को आजमा चुके हैं।

Presidential Election In India

राष्ट्रपति चुनाव के लिए भरेंगे नामाकंन

इतनी बार हार का मुंह देखने के बाद भी उनके सर से राजनीति का फितूर अब तक नहीं उतरा है। सारण के लालू प्रसाद यादव को सियासत के उन खिलाड़ियों में गिना जाता है जो हार मान कर बैठने वालों में से हरगिज़ नहीं है। उनका मानना है कि जनता उन्हें कभी न कभी मौका जरूर देगी और उन्हें विश्वास है कि एक दिन वह राज्य या देश के किसी सदन में पहुंचेंगे और देश के लिए काम करेंगे। फिलहाल वह राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्हें 100 प्रस्तावक की जरूरत है, फिलहाल उनके पास 40 प्रस्तावक की मंजूरी मिल चुकी है। शेष की व्यवस्था वह दिल्ली पहुंचकर करेंगे।

Share on