अमीर घराने से ताल्लुक रखते हैं जुबिन नौटियाल, ए.आर. रहमान की सलाह पर मुंबई से वापस लौटे थे सिंगर

जुबिन नौटियाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उनकी सुरीली आवाज़ ही उनकी पहचान है। जुबिन नौटियाल  10 साल पहले रिऐलिटी शो एक्स फैक्टर ‘X Factor’ के जरिए गायिकी की दुनिया में एंट्री मारी थी और आज वह उस मुकाम पर हैं, जहां उनकी आवाज की दीवानी पूरी दुनिया है।

शूटिंग के वक्त मौनी रॉय को किस करने से किया मना

Jubin Nautiyal

जुबिन इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि शूटिंग के वक्त उन्होंने मौनी रॉय को किस करने से मना कर दिया। उनकी टीम ने बाद मे बताया कि उनके साथ प्रैंक करने का आज एक प्लान  था, लेकिन जुबिन ने  किस करने से साफ साफ शब्दों मे इनकार कर दिया । पिछले 10 सालों में जुबिन म्यूजिक की दुनिया में मशहूर हो चुके हैं। सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का गाना ‘जिंदगी कुछ तो बता’ हो या फिल्म ‘कबीर सिंह’ का गाना ‘तुझे कितना चाहें और हम’ , जुबिन की आवाज ने दर्शकों के दिल पर बखूबी जादू चलाया।

ऐसे बिता बचपन

Jubin Nautiyal

whatsapp channel

google news

 

जुबिन का जन्म देहरादून में हुआ। उनके पिता राम शरण नौटियाल एक बहुत बड़े बिजनसमैन और उत्तराखंड में पॉलिटिशन हैं, और मां नीना नौटियाल का भी अपना अलग बिजनेस हैं। शुरुआत दिनों से ही जुबिन को म्यूजिक से बहुत लगाव था, उनके पिता को भी गायिकी का काफी शौक था। जुबिन ने देहरादून के सेंट जोसेफ स्कूल आठवीं तक की पढ़ाई  की। इलके बाद उन्होंने वेलहैम बॉयज़ स्कूल से आगे की पढ़ाई पूरी की और उन्होंने अपने सब्जेक्ट के रूप में म्यूज़िक का चयन किया और क्लासिकल म्यूजिक में अपना बेस तैयार किया।

18 साल की उम्र में ही जुबिन हो गए मशहूर

Jubin Nautiyal

जुबिन  गिटार, पियानो, हारमोनियम, ड्रम्स आदि जैसे भी वाद्य यन्त्र बजाते हैं। 18 साल की उम्र में ही जुबिन देहरादून में सिंगिंग के लिए मशहूर् हो चुके थे। वह लाइव परफॉर्मेंस भी किया करते थे। उन्हें जो पैसे मिलते थे उसे वे चैरिटी में दे दिया करते थे। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जुबिन साल 2007 में मुंबई आ गए और मीठीबाई कॉलेज मे एड्मिशन ले लिया। इसके अलावा वे वाराणसी के पंडित छानूलाल मिश्रा से भी गायिकी की ट्रेनिंग लेते रहे।

रहमान की सलाह पर मुंबई से वापस लौटे थे सिंगर

Jubin Nautiyal

उन्होंने फिल्मों में गाने के लिए भी कोशिश करनी शुरू कर दी थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात ए.आर. रहमान से हुई जिन्होंने उनकी आवाज की तारीफ की, लेकिन साथ ही उन्हें सलाह दी कि म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले कुछ और साल अपनी आवाज पर मेहनत करते रहें। रहमान की इस सलाह को जुबिन ने दिल से लगाया और उनकी सलाह को मानते हुए जुबिन वापस अपने होमटाउन चले गए और अपनी स्कूल टीचर वंदना श्रीवास्तव से ट्रेनिंग लेने लगे।

Jubin Nautiyal

इसके साथ ही वे अपने गुरू सामंत से  हिन्दुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक की भी ट्रेनिंग लेने लगे। जुबिन ने चार साल खुद को निखारा। Chhannulal Mishra से क्लासिकल गाने की ट्रेनिंग के लिए वे बनारस भी गए। इसके बाद चेन्नै के म्यूजिक अकैडमी से उन्होंने वेस्टर्न म्यूजिक की भी ट्रेनिंग ली, जहां उन्हें फेमस गिटार वादक प्रसन्ना से ट्रेनिंग लेने का भी मौका मिला।

इस शो से बदली थी किस्मत

Jubin Nautiyal

2011 में जुबिन ने  टेलिविजन म्यूजिक शो X Factor से इंडस्ट्री में कदम रखा। इस शो में कुल 25 कंटेस्टेंट्स थे। जुबिन ने साल 2014 में फिल्म ‘सोनाली केबल’ के गाने ‘एक मुलाकात’ से फिल्मों में बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की और यह काफी हिट रहा। इसके बाद जुबिन ने कई हिट सांग्स दिए। ‘द शौकीन्स’ में ‘मेहरबानी”, ‘बजरंगी भाईजान’ में ‘जिंदगी’ , ‘जज्बा’ के लिए ‘बंदया’ जैसे कई हिट गाने दिए।

इन गानों से चमके जुबिन

Jubin Nautiyal

राता लंबिया’, ‘लुट गए’, ‘तुम ही आना’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’, ‘मैं जिस दिन भुला दूं’, ‘अख लड़ जावे’, ‘बरसात की धुन’, ‘ऱब्बा मैंने चांद वेख्या’, ‘खशी जब भी तेरी’, ‘गजब का है दिन’, ‘वफा ना रास आया’, ‘तुम ही आना’ जैसे कई बेहतरीन गाने जुबिन नौटियाल के फैन्स की प्ले लिस्ट में हर वक्त मौजूद हैं। ‘जिंदगी कुछ तो बता’ के लिए उन्हें मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स भी मिल चुका है।

Share on