राजधानी पटना मे अब मिलेगें पारदर्शी स्मार्ट कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर, जाने दाम, खासियत और वजन

अब राजधानी पटना के लोग भी भारी भरकम गैस सिलेंडर का उपयोग ना कर स्मार्ट कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का उपयोग कर सकेंगे क्योंकि राजधानी पटना के पांच एजेंसी मेयह स्मार्ट कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध हो गया है। यह परंपरागत घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का और देखने में काफी आकर्षक है।

यह गैस सिलेंडर पारदर्शी भी है जिससे आप देखकर यह पता लगा सकते हैं कि गैस सिलेंडर में कितना गैस बचा हुआ है। अभी तो यह बिहार के राजधानी पटना में लॉन्च किया गया है पर जल्द ही इसे अन्य बड़े शहरों में भी लांच करने की तैयारी की जा रही है। पटना की गाय घाट स्थित ज्योति कलश, कंकड़बाग की अंजली फ्लेम, मीठापुर की शहीद गणेश गैस और राजधानी इंटरप्राइजेज में यह पारदर्शी स्मार्ट कंपोजिट एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। यह सभी गैस एजेंसियां इंडेन गैस (इंडियन आयल कारपोरेशन) की है।

अगर पहले की सिलेंडर की बात करें तो नया स्मार्ट कंपोजिट सिलेंडर उससे काफी सुरक्षित है। इस सिलेंडर में मौजूद गैस बाहर से ही दिखती है, इससे सिलेंडर खाली होने से पहले ही आसानी से पता लगाया जा सकता है कि सिलेंडर में कितने गैस बचे हैं। इस पर बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डॉ रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर अधिकांश एजेंसियां में स्मार्ट कंपोजिट सिलेंडर मिलने लगेगा। इसके साथ ही अक्टूबर तक सभी एजेंसियां में यह गैस सिलेंडर मिलेगा।   बिहार में पटना के अलावा अन्य शहरों में भी इंडियन आयल कारपोरेशन इसे जल्द लांच करेगी।

आपको बता दे कि यह पारदर्शी स्मार्ट कंपोजिट सिलेंडर को पटना में 26 सितंबर को लांच किया गया था। इसके लांच के समय इंडियन आयल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख विभास कुमार भी मौजूद थे। इस मौके पर महाप्रबंधक एलपीजी उदय कुमार, एलपीजी बिक्री प्रमुख राहुल दीक्षित, बिहार-झारखंड के प्रमुख प्रबंधक योजना एवं समन्वय वीणा कुमारी भी उपस्थित रही। वीणा कुमारी ने कहा कि बिहार में चरणबद्ध तरीके से इस नए गैस सिलेंडर का विस्तार किया जाएगा। पुराने ग्राहकों से पूर्व से जमा सिक्योरिटी मनी को घटाकर नहीं सिक्योरिटी मनी ली जाएगी।

whatsapp channel

google news

 

आइए जानते हैं नए स्मार्ट कंपोजिट सिलेंडर की खूबियां

  •  कुल वजन 16 KG,
  • गैस का वजन 10 kg
  • कीमत ₹693 50
  •  सिक्योरिटी मनी 3350 रुपये
  • 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत ₹363
  •  पूरी तरह से सुरक्षित

 

लाल सिलेंडर वाले के खासियत

  • कुल वजन 31 KG
  • गैस 14.2 KG
  • कीमत ₹983, सब्सिडी ₹79
  • अपेक्षाकृत कम सुरक्षित
Share on