पिंड दान या श्राद्ध के लिए जाना चाहते है वाराणसी और बोधगया? IRCTC लाया है बेहतरीन ऑफर; चेक करे

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया फैसला लिया है। दरअसल यह बात तो सभी जानते हैं कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा के हिसाब से अपने टूर पैकेज में समय-समय पर बदलाव करती रहती है। इस कड़ी में IRCTC ने अब श्राद्ध के मौके पर पिंडदान करने वालों के लिए टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) तैयार किया है। 10 सितंबर से श्राद्ध शुरू हो रहे हैं, ऐसे में लाजमी है कि भारी तादाद में लोग श्राद्ध पक्ष में पिंडदान करने के लिए वाराणसी या बोधगया जाएंगे। ऐसे लोगों के लिए IRCTC का यह पैकेज बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। क्या है IRCTC का नया टूर पैकेज (IRCTC Shradh Paksha Tour Package) और क्या है इसकी सुविधाएं… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

IRCTC ने जारी किया नया टूर पैकेज

भारतीय रेलवे की ओर से IRCTC ने श्राद्ध पक्ष को ध्यान में रखते हुए एक नए टूर पैकेज का ऐलान किया है। इस टूर पैकेज में पिंडदान करने वालों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों के लिए मिल रहा है। इस टूर पैकेज का नाम पिंडदान पैकेज रखा गया है।

क्या है श्राद्ध पक्ष के लिए IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज

पिंडदान पैकेज की यात्रा 22 सितंबर से वाराणसी से शुरू होगी। इस टूर पैकेज को बुक करा के जाने वालों के लिए बता दें कि इस टूर पैकेज पर जाने के लिए आपको ट्रेन नंबर 15232/गोंडा-बरौनी एक्सप्रेस में टिकट बुक करानी होगी। साथ ही वापसी के लिए आप 27 सितंबर के लिए ट्रेन नंबर 15231 में टिकट बुक करा सकते हैं। बता दें कि इस यात्रा में आपको थर्ड एसी में सफर करने का मौका मिलेगा। सफर के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स और डिनर सभी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बता दें ये सुविधा आपको इसी पैकेज के तहत मिलेगी।

पिंडदान पैकेज की कीमत क्या है

इस पैकेज का नाम वाराणसी बोध गया पिंड दान टूर पैकेज रखा गया है। IRCTC के इस पैकेज की कीमत ₹23840 तय की गई है। ऐसे में अगर 2 लोग एक साथ इस पैकेज को बुक कराते हैं, तो प्रति व्यक्ति इस पैकेज की कीमत ₹18525 हो जाएगी। वही 3 लोगों के बुक कराने पर यह कीमत ₹17410 की होगी।

whatsapp channel

google news

 

पिंडदान टूर पैकेज मेक क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

IRCTC के पिंडदान टूर पैकेज में आपको एसी-3 टियर कोच में सफर करने का मौका मिलेगा। साथ ही रहने के लिए वाराणसी के होटल में रहने की सुविधा भी आपको मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा आप 2 राते बोधगया के होटल में भी गुजार सकते हैं। सफर के दौरान आपको ट्रेन में ही खाना मिलेगा। खास बात यह है कि इस टूर पैकेज में सरकार द्वारा लगाए गए सभी टैक्स भी शामिल है, इसलिए आपको कोई एक्स्ट्रा पेमेंट नहीं करनी होगी। इस टूर पैकेज में आपको इंश्योरेंस भी दिया गया है और साथ ही आपको घुमाने के लिए IRCTC की ओर से टूर मैनेजर भी मिलेगा।

Share on