IPL शुरू होने से पहले CSK को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुआ यह स्टार गेंदबाज

IPL 2024: कल से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है और इसके पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है.चेन्नई सुपर किंग्स और बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा.मैच शुरू होने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर माथिशा पथिराना को चोट लग गई है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे T20 मैच के दौरान चोट लग गई और वह अपना स्पेल पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए थे.

पिछले सीजन में माथिशा पथिराना ने चटकाए थे 19 विकेट(IPL 2024)

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस आईपीएल से क्रिकेटर बाहर रह सकते हैं. आईपीएल के पिछले 12 माचो में क्रिकेटर ने 19 विकेट लेकर सीएसके के जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. क्रिकेटर को चोट लगी है और इसे ठीक होने में एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है. अब देखना होगा कि उन्हें किस अस्तर की चोट लगी है और वह क्रिकेट खेल पाते हैं कि नहीं यह आने वाला समय बताएगा.

डेवोंन कन्वे भी है चोटिल

महेंद्र सिंह धोनी के CSK को इस सीजन में डबल झटका लगा है. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज देवोंन कन्वे ने भी अंगूठे की सर्जरी कराई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 मैच में उन्हें उंगलियों में चोट लग गई थी और शायद इस बार वह क्रिकेट टीम में उपलब्ध नहीं लेंगे. सूत्रों की माने तो वह आईपीएल खिलाड़ी के तौर पर संन्यास भी ले सकते हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

देखिए सीएसके के पूरे टीम की लिस्ट

महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड, राजवर्धन,रविंद्र जडेजा,अजय मंडल, मुकेश चौधरी, माथीसा पथिराना, शेख रशीद, मिशेल सेंटेनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश,रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान,अवनीश राव अरावली आदि

Share on