IPL 2023 में हार के बाद भी शुभमन गिल का जलवा, जाने किस खिलाड़ी को मिले कितने अवॉर्ड?

IPL 2023 Award List: आईपीएल के 16वें सीजन का समापन 29 मई को हो गया है और इसी के साथ इस सीजन को एमएस धोनी की सीएसके के तौर पर अपना फाइनल विनर भी मिल गया है। आज सुबह 3:00 बजे जब से एमएस धोनी की सीएसके ने आईपीएल 2023 के ट्रॉफी उठाई है, तब से हर जगह आईपीएल के अवार्ड फंक्शन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में बता दें कि अपनी टीम गुजरात टाइटंस की हार के बाद भी इस इस सीजन के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल साबित हुए। दरअसल शुभमन ने एक साथ तीन अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं। उनकी टीम भले ही आईपीएल की ट्रॉफी का खिताब नाची पाई हो, लेकिन शुभ्मन गिल 3-3 अवार्ड लेकर गए हैं। ऐसे में आइए हम आपको आईपीएल के 16वें सीजन में किसे कौन सा अवार्ड मिला… इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

आईपीएल 2023 का विनर और रनरअप कौन है?

बात आईपीएल 2023 के विनर यानी विजेता टीम की करें तो बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन की ट्रॉफी अपने खाते में की है। इसी के साथ आईपीएल के 5 सीजन की ट्रॉफी सीएसके अब तक जीत चुकी है। वहीं इस सीजन में गुजरात टाइटंस रनर अप रही और मैच आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर पलटा है।

प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड किसे मिला

बात आईपीएल 2023 के प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड की करें तो बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है। उन्होंने फाइनल मैच में 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों के साथ 47 रनों की तूफानी पारी खेली थी ।उनका स्ट्राइक रन रेट 188 का था।

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन कौन बना

आईपीएल 2023 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मिला। उन्होंने इस सीजन में 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ कुल 625 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 का था, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

whatsapp channel

google news

 

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन

बता दे आईपीएल मैच में प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड के बजाय मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड दिया जाता है और इस बार यह अवार्ड शुभनम गिल ने अपने खाते में किया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 3 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 890 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल इसके अलावा भी दो अवार्ड ले गए हैं, क्योंकि इस सीजन में कोई भी उनसे ज्यादा रन नहीं बना सका है। शुभमन ने 17 पारियों में 158 के करीब स्ट्राइक रेट देते हुए 890 रन बनाए हैं। क्वॉलीफायर में 2 बार शतक जड़ कर उन्होंने मुंबई इंडियन स्कोर नॉकआउट भी किया था।

कौन है आईपीएल के 16वें सीजन का गेम चेंजर

इसके साथ ही बता दे कि आईपीएल के 16वें सीजन के लिए गेम चेंजर ऑफ द सीजन अवार्ड भी शुभमन गिल के खाते में गया है। उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा मैचों का रुख बदलने का काम किया है। यही वजह है कि उन्होंने इस मामले में भी सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल किए हैं।

किसे मिला पर्पल कैप अवॉर्ड

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप अवार्ड भी गुजरात टाइटंस के खाते में गया है। दरअसल ये अवार्ड गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी को मिला है। उन्होंने 17 मैचों में 28 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया है। हालांकि फाइनल मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाई।

बेस्ट कैच ऑफ द सीजन कौन बना

ये अवॉर्ड भी गुजरात टाइटंस के खाते में गया। दरअसल गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान को बेस्ट कैच ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला। उन्होंने गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैंच में काइल मेयर्स का कैच पकड़ा था और यह कैच इस सीजन की सबसे बेस्ट कैच है।

बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवार्ड किसे

आईपीएल 2023 के इस सीजन में सबसे तेज गति से रन बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ डिसीजन का अवार्ड मिला है। बता दे कि उन्होंने आईपीएल के 16वेंं सीजन में 183.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 400 रनों की धुआंधार पारी खेली है।

फोरप्ले अवार्ड

आईपीएल के 16वें सीजन की पॉइंट टेबल में भले ही दिल्ली कैपिटल्स 9वें स्थान पर रही हो, लेकिन मैदान पर खेलना और भावना दिखाने के साथ फोरप्ले अवार्ड दिल्ली कैपिटल्स ले गई है।

Share on