IPL 2023 धोनी की CSK के नाम, हार के बाद Hardik Pandya का बयान- ‘धोनी से हार भी कुबुल’

Dhoni CSK Won IPL 2023 Trophy: आईपीएल 2023 को फाइनली अपना विनर मिल गया है। 28 मई को बारिश के कारण रिजर्व डे पर खेले गए फाइनल मैच ने सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान जीत के लिए धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने जो धमाकेदार पारी खेली उसे लेकर लोग एक बार फिर धोनी के मुरीद नजर आए। बता दे आईपीएल 2023 के रिजर्व-डे पर खेले गए मैच में जीत के लिए डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर चेन्नई को 15 ओवर में 172 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था।

IPL 2023 के आखरी ओवर ने पलटा पूरा गेम

फाइनल मैंच के दौरान पासा पल-पल पलट रहा था और मोहित शर्मा ने यॉर्कर की जो बौछार लगाई उसके बाद तो गुजरात की जीत पर लगभग मोहर लग गई थी, लेकिन धोनी की टीम में खड़े रविंद्र जडेजा के इरादे जीत के लिए आगे बढ़ रही गुजरात टाइटंस को हार की पटखनी देना था। यही वजह रही कि जब चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, तो पांचवी गेंद पर पहले जडेजा ने लॉग रन छक्का जड़ दिया और दूसरे पर चौका लगाकर मैच को अपने खाते में कर लिया और इसी के साथ आईपीएल 2023 की ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके ले गई।

धोनी से हार के बाद हार्दिक पांड्या के मुरीद हुए लोग

आईपीएल 2023 के फाइनल में जब हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस हार गई, तो हार्दिक पांड्या कुछ देर के लिए निराश हुए लेकिन धोनी की खुशी में वह अपनी हार भूल गए। इस दौरान हार के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसने लोगों का दिल जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने कहा- मुझे लगता है कि हम एक टीम के रूप में बहुत सारे बॉक्स पिक करते हैं… हम बहुत दिल से खेलते हैं, जिस तरह से हम लड़ते रहे उस पर गर्व है। हमारा एक आदर्श वाक्य है- हम एक साथ जीतते हैं, हम एक साथ हारते हैं…। मैं बहाना नहीं बना रहा हूं… सीएसके ने बेहतर क्रिकेट खेला। हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।

इस दौरान हार्दिक पांड्या ने साईं सुदर्शन का भी जिक्र किया। हार्दिदिक ने कहा- इस स्तर पर साईं सुदर्शन का इतना अच्छा खेलना आसान नहीं था। हम लड़कों का समर्थन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमने उनसे सर्वश्रेष्ठ हासिल किया। हार्दिक पांड्या यहीं नहीं रुके, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से उन्होंने डिलीवरी की, खास तौर पर मोहित, शम्मी, राशिद… सबने वह काबिले तारीफ था।

whatsapp channel

google news

 

धोनी से हार भी कुबुल है- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने इस दौरान धोनी से हार को लेकर खुशी जाहिर की। हार्दिक ने कहा- एमएस धोनी के लिए मैं बहुत खुश हूं, किस्मत में यही लिखा था। अगर मुझे हारना होता तो मैं उनसे हारना पसंद करता। अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और वह उन सब अच्छे लोगों में से हैं, जिन्हें मैं जानता हूं। खुदा मेहरबान रहा है… खुदा मुझ पर भी मेहरबान रहा है, लेकिन आज उनकी रात थी।

जडेजा बनें मैंच के हीरो

गुजरात के गेंदबाज हावी थे लेकिन आखिरी 2 ओवर में पूरा मैच पलट गया। आखिरी 2 ओवर में 22 रन की जरूरत थी, जिसमें से 14 रन तो आखिरी ओवर में ही चाहिए थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद मोहित ने यॉर्कर डाली और 4 रन बने, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर एक भी रन नहीं मिले…. इसके बाद जडेजा ने पांचवी गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका लगाकर आईपीएल की यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Share on