Vande Sadharan Train: आ रहा है आम आदमी का वंदे भारत ट्रेन, नाम होगा वंदे साधारण!

Vande Sadharan Train: भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस देश के लगभग 25 बड़े शहरों के बीच चल रही है। वंदे भारत में दी गई सुविधाओं के कारण यह ट्रेन लोगों को कम समय में सुविधाजनक सफर करती है। हालांकि इसका किराया महंगा होने के कारण आम लोगों के लिए इससे सफर कर पाना मुश्किल है। ऐसे में लोगों की इस शिकायत को दूर करते हुए केंद्र सरकार ने बजट के अनुकूल ‘वंदे साधारण’ ट्रेन लाने का फैसला किया है। खास बात यह है कि इस ट्रेन का लक्ष्य अपने यात्रियों को किफायती यात्रा मुहैया करना है।

किन रूटों पर चलेगी ‘वंदे साधारण’ ट्रेन (Vande Sadharan Train:)?

बता दे कि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से वंदे भारत के इस नए अवतार के नाम पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक इसे ‘वंदे साधारण’ का नाम दिया जा रहा है। वंदे साधारण को ऐसे रूटों पर चलाया जाएगा, जिन रूटों पर प्रवासी मजदूरों की आवाजाही सबसे ज्यादा होगी या जिन रूटों पर ट्रेन में ज्यादा भीड़ रहेगी। रेलवे की ओर से इसके लिए खास सर्वे भी किया जा रहा है। ऐसे में आइए हम आपको वंदे साधारण ट्रेन की सुविधाओं और इसकी खासियत के बारे में बताते हैं।

वंदे साधारण में कितने कोच होंगे?

सूत्रों की माने तो वंदे भारत के इस नए किफायती वर्जन में भारतीय रेलवे 24 एलएचबी कोच और दो इंजन लगाने वाली है। इस ट्रेन को बनाने की प्रक्रिया इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में शुरू की जा चुकी है। इसे अगले कुछ महीने में तैयार कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसके सभी डिब्बे सेकंड क्लास होंगे। इसका किराया वंदे भारत ट्रेन के मुकाबले काफी कम होगा।

वंदे भारत जैसी ही होगी इसकी सुविधा

जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में 24 एलएचबी कोच होंगे, जो बायो वैक्यूम शौचालय, यात्री सूचना प्रणाली और चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। साथ ही इसमें यात्री की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा इस ट्रेन में ऑटोमेटिक डोर सिस्टम की सुविधा भी मिलेगी। इन ट्रेनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनकी स्पीड मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से कहीं ज्यादा होगी और उनके स्टॉपेज कम होंगे। ऐसे में यात्री कम समय में अपना सफर वंदे साधारण ट्रेन से पूरा कर पाएंगे।

whatsapp channel

google news

 

कितना होगा ‘वंदे साधारण’ ट्रेन का किराया (Vande Sadharan Train Fare)

भारतीय रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन के महंगे किराए से गरीब तबके के लोगों को निजात दिलाने के लिए खास तौर पर इस ट्रेन को चलाया जा रहा है। ऐसे में यह तो साफ है कि इसका किराया कम होगा, लेकिन इसका किराया कितना होगा? इसकी जानकारी अभी भारतीय रेलवे की ओर से ऑफिशियल तौर पर जारी नहीं की गई है, लेकिन इसका किराया आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए ही तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- लेट हो गई आपकी ट्रेन तो तुरंत यहां करें अप्लाई, फटाक से रिफ़ंड हो जाएगें टिकट के सारे पैसे

Share on