वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टीम से बड़ा बदलाव, रोहित की जगह अजिंक्य रहाणे करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी!

Rohit Sharma And Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस दौरान टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे को लेकर कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल इस साल एशिया वर्ल्ड कप फॉर्मेट भी खेला जाना है। इस लिहाज से खिलाड़ियों के वर्क लोड मैनेजमेंट को देखते हुए वेस्टइंडीज दौरे में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस लिहाज से आगामी सीरीज में टीम कॉन्बिनेशन में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस दौरान सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी को लेकर हो सकता है।

12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर होगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर होगी। इस दौरान जहां भारतीय टीम 12 से 24 जुलाई तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और इसके बाद 27 जुलाई 29 जुलाई और 1 अगस्त को 3 वनडे मुकाबले होंगे। इसके तुरंत बाद 3 अगस्त से 13 अगस्त तक 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय कप्तानी बनी हुई है। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी इन दिनों लगातार सवालों के घेरे में बनी हुई हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक जहां उनका फॉर्म इन दिनों खराब चल रहा है, तो वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद उनकी कप्तानी भी रेड बॉल क्रिकेट के सवालों के घेरे में नजर आ रही है। ऐसे में फिलहाल टीम इंडिया करीब एक महीने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है। वहीं वेस्टइंडीज के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी खुद को आगे की जार्नी के लिए तैयार करेंगे।

Ajinkya Rahane

बात कप्तान रोहित शर्मा की करे तो उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रोहित आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर सभी मैच नहीं खेलेंगे। दरअसल टीम को दो टेस्ट समेत आठ लिमिटेड ओवर के मुकाबले खेलने होंगे। इस साल वनडे वर्ल्ड कप है तो वनडे सीरीज भी मुश्किल है। ऐसे में रोहित शर्मा को टेस्ट टीम से ब्रेक दिया जा सकता है। वहीं t20 टीम में एक बार फिर वह वापसी करेंगे।

whatsapp channel

google news

 

वेस्टइंडीज में कौन संभालेगा भारतीय टीम की कप्तानी?

फिलहाल कप्तानी के नाम को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। साथ ही यह भी साफ नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर कौन-कौन सी सीरीज खेलेंगे और किस से बाहर रहेंगे? वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वर्ल्ड कप तक अब कोई टेस्ट मैच नहीं है, तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान को वाइट बॉल की तैयारी पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। ऐसे में अगर रोहित आगामी टेस्ट सीरीज नहीं खेलते हैं, तो कप्तानी की कमान अजिंक्य राणा को सौंपी जा सकती है। वहीं इस दौरान टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी चर्चाओं में है।

बता दे अजिंक्य रहाणे पहले भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट टीम के उपकप्तान की कमान संभाल चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2020-21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ऐसे में अगर रोहित नहीं खेलते हैं, तो राहणें को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

Share on