फाइनल हुई T20 सीरीज के धुरंधरों की लिस्ट, अजीत अगरकर ने नए खिलाड़ियों पर जताया भरोसा, कौन है ये 4 नंबर का खिलाड़ी?

Team India Squad WI T20 Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरने वाली भारतीय टीम का ऐलान फाइनली नए चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवाई में कर दिया गया है। इस T20 सीरीज में शामिल होने वाले 15 धुरंधर खिलाड़ियों की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। बता दे इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव, शुभ्मन गिल के अलावा कुछ नए चेहरों का भी नाम है, जिन्हें इस सीरीज में मौका दिया जा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि नए चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर में नए खिलाड़ियों पर T20 सीरीज का यह दांव खेला है। अब उनका ये भरोसा कितना सटीक साबित होता है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

फाइनल हुई T20 की स्कवॉड टीम

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी। नए चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवाई में सीरीज के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। बता दे अजीत अगरकर को चंद रोज पहले ही मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था। ऐसे में उन्होंने इस पदभार को संभालने के साथ ही नए खिलाड़ियों पर जबरदस्त भरोसा जताया है। यही वजह है कि इस T20 टीम में 30 से अधिक उम्र के सिर्फ दो ही खिलाड़ी है, जिसमें दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव और लेग स्पिनर योगेंद्र चहल का नाम शामिल है।

बता दे इस टीम का चयन करते हुए अजीत अगरकर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर्स को इस सीरीज से रेस्ट दिया है। इन सीनियर्स को अब अगले T20 सीरीज के स्क्वायर टीम में चुना जाएगा। वही बता दे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को पिछली तीन टी20 श्रृंखला में शामिल नहीं किया गया है। इस लिस्ट में श्रीलंका, न्यूजीलैंड के बाद अब वेस्टइंडीज की T20 सीरीज का नाम भी शामिल हो गया है। बता दे विराट कोहली और रोहित शर्मा की उम्र और उनकी फिटनेस के चलते उन्हें टी-20 सेगमेंट से बाहर किया जा रहा है। मालूम हो कि विराट कोहली के शामिल होने की उम्मीद अभी भी बाकी है, लेकिन रोहित शर्मा की फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

भारत की T20 टीम

whatsapp channel

google news

 
  • हार्दिक पंड्या (कप्तान)
  • सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान)
  • ईशान किशन (विकेटकीपर),
  • तिलक वर्मा,
  • शुभमन गिल,
  • यशस्वी जायसवाल,
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर),
  • अक्षर पटेल,
  • युजवेंद्र चहल,
  • कुलदीप यादव,
  • रवि बिश्नोई,
  • अर्शदीप सिंह,
  • उमरान मलिक,
  • आवेश खान और
  • मुकेश कुमार.

भारत-वेस्टइंडीज मैच शेड्यूल

टेस्ट मैच सीरीज

  • पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
  • दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

वनडे मैच सीरीज

  • पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
  • दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
  • तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

टी20 मैचों की सीरीज

  • पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
  • तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
  • चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
  • पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा
Share on