होंडा जल्द लॉंच करेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, जाने कब होंगे लॉन्च और क्या होगा खास?

Honda electric scooter bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में जल्द ही अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी। इसके बाद कंपनी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश करने की तैयारी भी कर रही है। सूत्रों की माने तो आने वाले साल में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के सेगमेंट में होंडा कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक भी शामिल होंगे। बता दें कि इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस सेगमेंट में मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक की डिमांड सबसे ज्यादा है। हालांकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के तौर पर एथेर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक, टीवीएस, बजाज, ओकिनावा, एंपियर और रिवॉल्ट मोटर्स पहले ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको होंडा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं।

जल्द लॉन्च होगी हौंडा की एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda electric scooter bike)

बता दे हौंडा कंपनी अपने टॉप सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वैरीअंट को साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद कंपनी साल 2024 में एक स्वेपेब्ल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इसकी ऑफिशल जानकारी साझा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल के अंत तक हौंडा कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करेगी, जो स्पीड और रेंज के मामले में जबरदस्त होंगे।

ये भी पढ़ें-ओला को चूना लगाने आ रहा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ बेस्ट होंगे इसके फीचर; देखें डिटेल

एक्सपर्ट्स के मुताबिक हौंडा कंपनी के ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में आने के बाद ओला से लेकर ऐथर एनर्जी तब के मार्केट को बिगाड़ सकते हैं। हौंडा कंपनी अपने टॉप सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वैरीअंट को लॉन्च कर सभी के लिए बड़ा कंपटीशन खड़ा कर देगी। बता दे हौंडा कंपनी 2030 तक इलेक्ट्रिक टू-।व्हीलर के मार्केट में 30 परसेंट पर अपना कब्जा करना चाहती है ऐसे में एक कंपनी अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रही है।

whatsapp channel

google news

 

इसे भी पढ़ें- लॉन्च हुआ होंडा का नया स्मार्ट चाभी वाला स्कूटर, 7 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा 18 लीटर का स्टोरेज

Share on