कुछ दिनों में आ रही है यामाहा MT-03 और YZF-R3 बाइक, जाने कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत?

Yamaha MT-03 And Yamaha YZF R3: जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी यामहा भारतीय बाजार में अपनी दो नई जबरदस्त बाइकों को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस साल के अंत तक इन दोनों बाइक Yamaha MT-03 और Yamaha YZF R3 को इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में पेश कर सकती है। वहीं यामाहा कंपनी की इन दोनों बाइक Yamaha MT-03 और Yamaha YZF R3 की डिटेल्स के सामने आ गई है। ऐसे में आइए हम आपको इन दोनों Yamaha MT-03 और Yamaha YZF R3 बाइक के बारे में इनकी कीमत से लेकर इनके फीचर और इनकी माइलेज के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Yamaha YZF R3 की खासियत

बता दे जापानी कंपनी यामाहा ने अपनी इस अपकमिंग बाइक YZF-R3 को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है। कंपनी आपकों इसमें कई धांसू फीचर दे रही है, जिसमें नए पेंट वर्क, LED टेललाइट्स, स्प्लिट-स्टाइल सीटें और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ-साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक दिए गए हैं। साथ ही इस YZF-R3 बाइक में एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मिक्स्ड मेटल के पहिए और बाई-फक्शनल LED हेडलाइट भी दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यामाहा की इस अपकमिंग बाइक की सीट की ऊंचाई 780mm होगी और इसका वजन लगभग 170 किलोग्राम का बताया जा रहा है।

कैसे है यामाहा YZF-R3 के फीचर्स?

अब बात यामाहा YZF-R3 के जरूरी फीचर की करें, तो बता दे कि इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है। इसका ये दमदार इंजन 10,750rpm पर 40.4hp की अधिकतम पावर के साथ 29.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Hero Nightster 440: हीरो ला रही रॉयल एंफील्ड के जैसा दमदार बाइक, 350 सीसी के साथ मिलेगा गज़ब का लुक

whatsapp channel

google news

 

इसके अलावा यामाहा की इस धांसू YZF-R3 बाइक में आपकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कंपनी आपकों इसमें ड्यूल चैनल एंटी-ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दे रही है। साथ ही इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की छोर पर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। बता दे फिलहाल इन दोनों अपकमिंग बाइक की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Share on