लॉन्च हुआ होंडा का नया स्मार्ट चाभी वाला स्कूटर, 7 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा 18 लीटर का स्टोरेज

Honda dio 125 launched:: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने न्यू डीओ 125 (Honda Dio 125) को लॉन्च कार ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। इस स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। बता दे इसके दोनों वेरिएंट स्टैंडर्ड और स्मार्ट फीचर के साथ लांच किए गए हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत 83,400 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। नई हौंडा डीओ 125 में एन्हांस्ड स्मार्ट पावर यानी eSP के साथ OBD2-कम्पलायंट, सिंगल-सिलेंडर, 125cc और एयर-कूल्ड इंजन भी दिया गया है।

साथ ही इस Honda Dio 125 में आपकों दमदार मोटर, होंडा ACG स्टार्टर, इंप्रोवाइज्ड टम्बल फ्लो जैसे कई बेनिफिशियली फीचर दिये गए हैं। साथ ही बता दे कि होंडा ने अभी तक डियो 125 के पावर और टॉर्क के आंकड़ों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। ऐसे में आइये हम आपकों इसके बारें में डिटेल में बताते है।

7 कलर ऑप्शन के साथ हुई Honda Dio 125 Launched

बता दे कि होंडा कंपनी ने Honda Dio 125 में आपकों 110cc के समान स्टाइलिंग में बोल्ड डिजाइन को शामिल किया है। साथ ही इसमें एप्रन-माउंटेड हेडलाइट और फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और बॉडी पैनल के लिए एक शार्प डिजाइन, स्प्लिट-स्टाइल पिलियन ग्रैब्राइल भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको हीट शील्ड के साथ डुअल आउटलेट एग्जॉस्ट भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- ओला को चूना लगाने आ रहा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ बेस्ट होंगे इसके फीचर; देखें डिटेल

whatsapp channel

google news

 

साथ ही इसमें स्टाइल को फ्रेश, नए ग्राफिक्स और एक बोल्ड लोगो द्वारा कंप्लायंट किया गया है। बता दे Honda Dio 125 को कुल 7 कलर्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें आपकों पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल सायरन ब्लू, पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड कलर दिये गए हैं।

शानदार है Honda Dio 125 के फीचर्स

अब बात Honda Dio 125 के बेस्ट फीचर की करें, तो बता दे कि इसके दोनों वैरिएंट में एक LED हेडलाइट के साथ-साथ इंजन इनहिबिटर, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम, एक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और पासिंग स्विच भी दिया है। साथ ही इसमें स्मार्ट की वाला धांसू वैरिएंट और एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है। साथ ही बता दे कि इसमें स्मार्ट फाइंड, कीलेस स्टार्ट और सेफ्टी फंक्शन जैसी जरूरी सुविधाएं भी दी गई हैं।

18 लीटर स्टोरेज

इसके साथ ही Honda Dio 125 के सभी वैरिएंट के सस्पेंशन हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल सिंगल रियर स्प्रिंग भी दिया गया हैं। साथ ही बता दे कि इसके बेस मॉडल पर ब्रेकिंग सेटअप में ड्रम ब्रेक भी दी गई हैं, जबकि इसके स्मार्ट वैरिएंट में पैटल-टाइप फ्रंट डिस्क ब्रेक भी मिल रहा है। बता दे इसके दोनों वैरिएंट में 18-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और फ्रंट पॉकेट भी दी गई है। बात कीमत की करें, तो इसके बेस वैरिएंट की कीमत 83,400 रुपए है, जबकि स्मार्ट वैरिएंट की कीमत 91,300 रुपए रखी गई है। साथ ही दोनों वैरिएंट पर आपकों 10 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें – Pulsar-Apache का मार्केट बिगाड़ने आ रही Honda की ये नई दमदार 160cc Bike, तुरुप का पत्ता होगी साबित

Share on