कितनी कमाई करने पर फिल्में होती है हिट और कितने पर सुपरहिट, कैसे होता है कमाई का बटवारा

Film industry business: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर हफ्ते या महीने कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। ऐसे में कभी सुनने में आता है कि यह फिल्म हिट हुई, तो वह फिल्म फ्लॉप हुई। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर एक फिल्म किस हिसाब से हिट होती है और किस हिसाब से उसे सुपरहिट के आंकड़े में गिना जाता है। अगर आप भी फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो यह सवाल आपके मन में भी उठता होगा।

ऐसे में आइए हम आपको बताएं की एक फिल्म कब हिट साबित होती है और कब उसे सुपरहिट के टाइटल में शिफ्ट किया जाता है। साथ ही यह भी बताते हैं कि एक फिल्म की कमाई का हिस्सा कैसे उसके कास्ट मेंबर से लेकर क्रू मेंबर तक के बीच डिसटीब्यूट किया जाता है।

क्या होता है प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर में फर्क(Film industry business)

दरअसल एक फिल्म का प्रोड्यूसर वह होता है, जो उसके पूरे प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभालता है। बता दे यह कोई एक शब्द भी हो सकता है या फिर एक कंपनी की हो सकती है। इसके अलावा फिल्म की कास्टिंग, रिप्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के खर्च की पूरी ज़िम्मेदारी फिल्म का प्रोड्यूसर उठाता है। वहीं बात डिस्ट्रीब्यूटर की करें तो बता दें कि फिल्म को पूरी तरह से बनाने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर को खोजा जाता है, जिसका काम फिल्म को बाजार में ले जाना होता है। साथ ही डिसटीब्यूटर्स फिल्म को थिएटर व ओटीटी तक पहुंचाता है।

डिस्ट्रीब्यूटर ही करता है फिल्म की मार्केिटिंग

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ही उसकी मार्केटिंग करता है, ताकि लोगों को फिल्म के बारे में उसके एक्साइटमेंट से भरे पहलुओं को बताकर उसके साथ जोड़ा जा सके। साथ ही वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अट्रैक्ट कर फिल्म के प्रति आकर्षित करता है। किसी भी फिल्म की अच्छी कमाई के लिए यह जरूरी है कि उसका डिस्ट्रीब्यूटर अच्छा हो। अगर डिस्ट्रीब्यूटर अच्छा ना हो, तो भी फिल्म को इसका नुकसान झेलना पड़ता है।

whatsapp channel

google news

 

वहीं कई बार यह भी देखा गया है कि फिल्मों के स्क्रीनिंग राइट्स डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा नहीं खरीदे जाने के कारण कई फिल्में तो कई सालों तक पर्दे पर रिलीज भी नहीं हो पाती। इन हालातों में कई प्रोडक्शन हाउस खुद ही फिल्में डिसटीब्यूट भी करने का काम करते हैं। बता दे इस लिस्ट में यशराज फिल्म्स से लेकर यूटीवी मोशन और धर्मा प्रोडक्शंस का नाम भी शामिल है।

कैसे तय होता है फिल्म का बजट और कमाई (Film industry business)

अब बात फिल्म के बजट और इसके कमाई के तरीके की करें तो बता दें कि एक फिल्म पूरी तरह से उसके बजट पर ही निर्भर करती है। वही फिल्म का हिट होना और सुपरहिट होना उसकी कमाई पर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर 25 करोड़ कमाने वाली फिल्म हिट हो सकती है और 150 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म फ्लॉप भी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह उसके बनाने और मार्केटिंग करने के बजट पर निर्भर करता है। साथ ही इस बात पर निर्भर करता है कि एक फिल्म को बनाने उसके बाद उसे डिसटीब्यूट करने और उसकी मार्केटिंग पर कितना खर्च किया गया है। कुल मिलाकर फिल्म का जो बजट बनता है उसके बाद उसकी कमाई को उससे आंका जाता है।

ये भी पढ़ें- जिस पानी की बोतल को 20 रुपये में खरीदते हैं, क्या मालूम हैं उसकी असल कीमत, जानें सबकुछ

उदाहरण के तौर पर अगर बात करें तो बता दें कि फिल्म A पर प्रोड्यूसर ने 40 करोड़ रुपए खर्च किए। इसके बाद इसके डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म को 55 करोड़ रुपए में खरीद लिया। फिर उसने फिल्म की मार्केटिंग पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए और इस तरह कुल मिलाकर फिल्म की टोटल कॉस्ट 65 करोड़ रुपए हो गई। ऐसे में इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स आदि बेचकर डिस्ट्रीब्यूटर ने 15 करोड़ रुपए की कमाई पहले ही कर ली, लेकिन अभी भी उसे अपनी लागत के 50 करोड़ रुपए लने के लिए उसे थिएटर से कमाना होगा।

कैसे होती है थियेटर से डिस्ट्रीब्यूटर की कमाई

ऐसे में बता दें कि थिएटर में होने वाली कमाई का लगभग आधा हिस्सा थिएटर मालिकों को चला जाता है। यानी अगर फिल्म थियेटर में 50 करोड़ रुपये कमाती है तो उसे केवल 25 से 30 करोड़ रुपए ही मिलते हैं। यानी डिस्ट्रीब्यूटर ने अब तक सिर्फ 30+15= 45 करोड रुपए की ही कमाई की। इस लिहाज से उसे 10 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, तो यह फिल्म फ्लॉप मानी जाएगी।

कैसे हिट से ब्लॉकबास्टर होती है फिल्म

वही बात सुपरहिट फिल्मों के उदाहरण की करें, तो बता दें कि अगर इस एवज में बनी फिल्म मार्केट में 70 करोड़ से 100 करोड़ रुपए तक के बीच की कमाई करती है, तो भी हिट की श्रेणी में रहती है, जबकि अगर वह 120 से 130 करोड रुपए की कमाई करती है, तो उसे सुपरहिट की श्रेणी में रखा जाता है और वही अगर यह 150 से 160 करोड़ रुपए की कमाई कर ले तो उसे ब्लॉकबस्टर और 180 से 190 करोड रुपए की कमाई के बाद उसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में रखा जाता है।

ये भी पढे- ओला को चूना लगाने आ रहा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ बेस्ट होंगे इसके फीचर; देखें डिटेल

Share on