2024 में Honda लॉन्च करेगी अपनी पहली Electric 2-Wheeler, आने वाली है Honda Activa Electric ?

Honda Electric 2-Wheeler: होंडा ग्लोबल ने अगले साल भारत में 110-125cc क्षमता वाली Bike को टक्कर देने के लिए अपनी पहली Electric 2-Wheeler को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह घोषणा होंडा मोटर कंपनी की नई मोटरसाइकिल कलेक्शन रणनीति का एक हिस्सा होगा जिसके अंतर्गत 2030 तक नए उत्पादों और विकास पर 3.4 बिलियन डॉलर तक का कंपनी निवेश करेगा।

Honda Electric 2-Wheeler में जानिए क्या होगा खास

कंपनी के द्वारा पहली बार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा की गई है। इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं जो कि लोगों को खूब पसंद आएंगे। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सवेबपेबल बैटरी के साथ मार्केट में आएगा और इसको भारत में मौजूद कंपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के द्वारा तैयार किया जाएगा।

होंडा के द्वारा साल की शुरुआत में भारत में इलेक्ट्रिक योजनाओं की घोषणा कर दी गई थी जिसमें 110 सीसी से लेकर 125 सीसी की पेशकश के बराबर दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को उतारने का वादा किया गया था।

Also Read: Bajaj CNG Bike:मार्केट में धमाल मचाने आ रही है CNG BIKE,फीचर्स की होगी भरमार,कीमत होंगे बेहद कम

whatsapp channel

google news

 

कंपनी ने कही थी यह बात

प्रेजेंटेशन के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि- होंडा मोटरसाइकिल और पावर प्रोडक्ट्स इलेक्शन बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट,डाईकी मेहरा नई जानकारी दिया कि- साल 2024 में हम स्वापरेबल बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाले। यह मोटरसाइकिल काफी शानदार होगा।

Honda ने ग्राहकों को से बताया अपना फ्यूचर प्लान

उन्होंने कहा कि हम भविष्य में 30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने का प्लान बना रहे हैं। यह सभी मोटरसाइकिल जबरदस्त फीचर से लैस होगी साथ ही साथ इन सभी मोटरसाइकिल में कई तरह की अन्य फीचर्स भी मिलेंगे। अन्य इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के तुलना में यह गाड़ी काफी अलग होगी।

Share on