Hero Splendor इलेक्ट्रिक किट सेल के लिए उपलब्ध,151 km की देती है रेंज, जानें कीमत

hero splendor electric kit price : भारतीय फर्म GoGoA1 ने हीरो स्प्लेंडर की बाइक (Hero Splendor Bike) को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हुए इसके इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को फाइनली आधिकारिक रूप से सेल करने के लिए लांच कर दिया है। कंपनी की ओर से अप्रैल में आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Automotive Research Association of India) द्वारा इस किट को मंजूरी दे दी गई थी, जिसके बाद इस किट के जरिए अब कोई भी व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट (Hero Splendor Electric Conversion Kit) करा सकता है। बता दे इस किट में 2 किलोवाट क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर और 2.8 kWh क्षमता का बैट्री पैक भी आप को साथ में मिलता है। इसके साथ ही इसमें आपको इसने रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाता है।

Hero Splendor Electric Conversion Kit

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की कीमत क्या है

GoGoA1 की हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की कीमत मौजूदा समय में भारत में 37,700 रुपये है, जबकि बैटरी और चार्जिंग अडॉप्टर के लिए इसमें आपको अलग से 65,606 और इन्वेस्ट करने होंगे। इस तरह यह फूल इलेक्ट्रिक किट आपको ₹103306 की बिना जीएसटी के पड़ेगी।

Hero Splendor Electric Conversion Kit

whatsapp channel

google news

 

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक किट की क्षमता क्या है

बता दे हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट में आपको 2 किलोवाट क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाती है। साथ ही बैटरी पैक की क्षमता 2.8 kWh हैष यह रियल व्हील हब मोटर है, जिसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाता है। इसके सेटअप में एक डीसी. डीसी कनवर्टर, नया एक्सीलेटर, वायरिंग कंट्रोल बॉक्स के साथ एक स्विच और एक स्विंग आर्म भी मिलता है।

इस हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को लेकर कंपनी की ओर से यह दावा किया गया है कि इससे एक बार बैटरी पैक फुल चार्ज होने पर 151 किलोमीटर की रेंज देता है। बता दे यह कन्वर्जन भारत के 36 आरटीओ सेंटर में GoGoA1 की इंस्टॉलेशन वर्कशॉप में किया जाता है। ऐसे में आप अपनी बाइक का कन्वर्जन आरटीयो में कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स के बाद करा सकते हैं। कन्वर्जन के बाद बाइक के लिए नई ग्रीन नंबर प्लेट भी जारी की जाती है, लेकिन नंबर पहले वाला ही रहता है।

Hero Splendor Electric Conversion Kit

बता दे इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की कीमत कम है, लेकिन बैटरी पैक के लिए आपको अलग से दुगनी कीमत चुकानी होगी। फुल इलैक्ट्रिक किट की कीमत भारत में मौजूदा कई इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी ज्यादा है, लेकिन इसके फायदे आपको इसके प्रयोग के बाद बाद में नजर आएंगे

Share on