बिहार-झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, महज ₹300 मे प्लेन में बैठकर खाने का मिलेगा मज़ा, जानिए कैसे

Hawai restaurant : आजकल रेस्टोरेंट कई अलग-अलग तरह के थीम पर खुलने लगे है.अलग-अलग थीम पर लोगों को रेस्टोरेंट काफी पसंद आता है. अब हवाई जहाज रेस्टोरेंट काफी चर्चे में बना हुआ है. बिहार के गया में एक ऐसा रेस्टोरेंट बना है जहां आप हवाई जहाज में बैठकर खाना खा सकते हैं. एक हवाई जहाज है जिसे रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है.

इस रेस्टोरेंट में आपको हवाई जहाज में मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलती है. गया में पहली बार हवाई जहाज लाया गया है जहां सिर्फ ₹300 में इस जहाज में आप बैठ सकते हैं. लेकिन बता दे कि यह प्लेन उड़ेगा नहीं. आप अपने दोस्त और परिवार के साथ बैठकर इसमें स्वादिष्ट भोजन कर सकते हैं.

एक साथ 100 लोग बैठकर खा सकते हैं खाना

गया के मानपुर स्थित सुखदेव पैलेस एंड रिसोर्ट में एक हवाई जहाज के स्क्रेप को रेस्टोरेंट बनाने के लिए लाया गया है. इस प्लेन में एक साथ 700 से अधिक लोग बैठकर भोजन कर सकते हैं और जल्द ही गया के लोग प्लेन में बैठकर भोजन करने का सपना पूरा कर पाएंगे.

अभी इस प्लान को रेस्टोरेंट का शक्ल दिया जा रहा है. इस रेस्टोरेंट का नाम हवाई जहाज रेस्टोरेंट रखा गया है. 14 फरवरी से इस रेस्टोरेंट में पार्टी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही स्वादिष्ट फूड का आप लाभ उठा सकते हैं इसके लिए आपको मात्र ₹300 देना होगा.

whatsapp channel

google news

 

जानिए कहां से आया आइडिया(Hawai restaurant)

रिसोर्ट के जनरल मैनेजर प्रवीण भारती ने जानकारी दिया कि बिहार झारखंड के लोगों के लिए हवाई जहाज रेस्टोरेंट का कॉन्सेप्ट बिल्कुल ही नया है. जहाज में बैठकर स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठा पाएंगे. इस रेस्टोरेंट के बनने के बाद गया के आसपास जो भी पर्यटक आएंगे वह इसमें लुफ्त उठा पाएंगे.

Also Read: रिंकू सिंह ने अपने पिता को घर-घर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते देख कह दी ये बात; देखें विडियो  

बिहार झारखंड का पहला हवाई रेस्टोरेंट

देश भर में हवाई रेस्टोरेंट कुछ जगह पर ही है और अब बिहार झारखंड में पहला हवाई रेस्टोरेंट बन रहा है जिसमें बैठकर लोग पार्टी या भोजन कर पाएंगे. इसमें ₹300 का टिकट लगेगा और आप परिवार के साथ बैठकर लंच डिनर का आनंद ले पाएंगे. आपको इसमें लग्जरी फैसिलिटी दी जाएगी.

Share on