भारत में यहां अमेरिका से भी सस्ता मिल रहा है iPhone 15, चल रही है जबरदस्त डील

iPhone 15: भारत में एप्पल का आईफोन 15 बेहद सस्ता हो गया है.अब लोगों को अपने रिश्तेदारों से अमेरिका से आईफोन नहीं मंगवाना होगा. हर किसी को एप्पल की आईफोन पसंद आते हैं और लोग इसे अपने स्टेटस सिंबल के रूप में देखते हैं.

हालांकि आईफोन की कीमत अधिक होने की वजह से लोग आईफोन नहीं खरीदना चाहते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने दोस्त यार रिश्तेदार से अमेरिका से आईफोन मांगवाते हैं. आप भी अगर आईफोन खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है क्योंकि भारत में अमेरिका से सस्ती आईफोन मिल रही है.

अमेरिका से सस्ता भारत में मिल रहा है iPhone 15

फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर उपलब्ध कई तरह की ऑफर का लाभ उठाकर आप कम रेट में आईफोन खरीद सकते हैं. हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह सिर्फ स्टैंडर्ड मॉडल पर लागू होती है क्योंकि प्रो लाइनअप भारत में थोड़ा महंगा है.

आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए भारत में है. अमेरिका की कीमत की तुलना में भारत में इसकी कीमत 13000 से 14000 रुपए ज्यादा है. हालांकि आप अगर ऑफर और प्रमोशन डिस्काउंट का लाभ उठाते हैं तो आईफोन 15, 128GB स्टोरेज को लगभग 65000 के कीमत में खरीद पाएंगे.

whatsapp channel

google news

 

अमेरिका में आईफोन 15 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत $799 है और इसमें सेल्स टैक्स नहीं जोड़ा गया है. जब सेल्स टैक्स जोड़ा जाएगा तो भारतीय रुपए में कन्वर्जन करने पर इसकी कीमत 70000 से 72000 तक हो जाएगी. लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि अमेरिका के सभी राज्य में सेल्स टैक्स नहीं लगाया जाता है.

Also Read: OPPO-VIVO के कैमरे को चूना लगाने आ रहा Realme के दो धाकड़ फोन, जाने Realme 12 और Realme 12 Pro की खासियत

भारत के मौजूदा बाजार से तुलना करने पर पता चलता है कि आईफोन 15,128GB वेरिएंट अमेरिका में लगभग ₹5000 से ₹7000 ज्यादा पर मिलता है. अभी फ्लिपकार्ट पर डील चल रही है जिसमें आप आईफोन 15 को 65999 में खरीद सकते हैं. कुछ ऑफर का लाभ उठाने पर आप इसे 62000 में खरीद पाएंगे.

Share on