बिहार में यहां ₹10 में मिलता है रेस्टोरेंट जैसा खाना, पैसे नहीं रहने पर मिल जाता है फ्री में

RS10 Restaurant Thali: आप गया शहर से आते हैं और आपको जोर से भूख लगती है और आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. गया शहर के जीबी रोड स्थित आनंदी माई मोड़ के पास गया जी विकास समिति एक रसोई का संचालन करती है. इसका नाम गया जी अन्नपूर्णा रसोई है और यहां पर मात्र ₹10 में भोजन की सुविधा मिलती है. इस रसोई का संचालन 18 महीने से किया जा रहा है और यहां रोज 800 से 1000 लोग खाना खाने आते हैं. मात्र ₹10 में यहां चार रोटी दाल चावल सब्जी मिलती है.

यह रसोई सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 3:00 तक चलती है. अमिर से लेकर गरीबों तक हर तरह के लोग यहां पर खाना खाने आते हैं. चाहे स्टूडेंट हो या रिक्शा चालक या ठेला टेंपो चलाने वाले या फिर मरीज हर तरह के लोग यहां खाना खाते हैं. जिनके पास पैसे नहीं होते हैं वह यहां निशुल्क में भोजन कर सकते हैं. यहां साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है और यहां पर मशीन से रोटी बनाई जाती है.

संतो को फ्री में मिलता है भोजन

इस रसोई के संचालक प्रसिद्ध समाज से विश्व कैलाश डालमिया करते हैं और उन्होंने कहा कि यहां रोजाना 1000 लोगों का भोजन तैयार होता है. जो यहां खाना खाने आता है उसे सबसे पहले ₹10 का कूपन लेना होता है और कूपन के बाद ही भोजन की थाली दी जाती है. साधु संत या जरूरतमंद को निशुल्क खाना दिया जाता है.

Also Read: Bihar News: बिहार की NDA सरकार का 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, जानें कब से शुरू हो सकता है बजट सत्र?

whatsapp channel

google news

 

मात्र ₹10 में मिलता है रोटी चावल दाल: RS10 Restaurant Thali

यह खाना मशीन से बनता है चाहे वह रोटी बनानी हो आलू उबालना हो या चावल बनाना हो सभी काम मशीन से होता है. मात्र 1 घंटे में 1000 रोटी बनाकर तैयार हो जाती है और यहां पर 100 से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था है. रसोई के स्टाफ ललन कुमार यादव ने कहा कि यह रसोई 18 महीने से चल रही है और रोजाना 800 से 1000 लोग खाना खाने आते हैं. ₹10 में यहां पर लोगों को रोटी दाल चावल दिया जाता है.

Share on