Bihar: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जल्द उतारेंगे अपनी पगड़ी, बाल भी मुंडवाएंगे, जानिए कब और कहां

Bihar: पगड़ी बांधकर चर्चा में आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जल्द ही अपना बाल मुंडवाने अयोध्या जाने वाले हैं. सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा मेरी दूसरी मां के जैसी है. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मेरी जन्म देने वाली मां जब हमें छोड़कर जा रही थी तब मैंने मुरैठा बांधा था. उस समय शीर्ष नेतृत्व ने मुझे विरोधी दल के नेता की जिम्मेदारी दी थी.

Bihar: भावुक हुए सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने खुद को कमिटेड व्यक्तित्व वाला कार्यकर्ता बताया और कहा कि” उस समय मैं भावुकता में मुरेठा बांधा और कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटकर ही मुरैठा खोलूंगा. उन्होंने खुद को भाजपा का सिपाही बताया और कहां की “मुझे शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसके अनुसार निर्णय मैंने लिया “. उन्होंने कहा कि पार्टी में पूरी टीम काम करती है ऐसे में व्यक्तिगत निर्णय को निरस्त किया जा सकता है. मैं अपने पार्टी के विधायकों के साथ अयोध्या जा रहा हूं और वहीं पगड़ी उतारकर बाल मुंडवाऊगा.

उन्होंने कहा कि 2020 के जन्म के बाद जो नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बनी थी वह फिर से वापस आ गई है. उस समय एनडीए ने घोषणा पत्र में 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. इस वादे को हर हाल में पूरा किया जाएगा. एनडीए सरकार में 1.75 लाख लोगों को नौकरी देने का प्रस्ताव तैयार किया गया था अब उसपर काम किया जाएगा.

Also Read:Bihar News: बिहार की NDA सरकार का 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, जानें कब से शुरू हो सकता है बजट सत्र?

whatsapp channel

google news

 

वही उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद की मानसिकता बिहार में अराजकता फैलाने की है. बिहार में सामाजिक उन्माद फैलाना जंगलराज को गुंडाराज में तब्दील करना,अपराध भ्रष्टाचार बढ़ाने की मानसिकता है. आज हमारे सिर्फ स्वस्थ नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ने मिलकर जनादेश सुशासन शांति सामाजिक सौहार्द के लिए निर्णय लिया है उसे हम मजबूत करेंगे. डबल इंजन की सरकार मिलकर बिहार को विकास के तरफ ले जाएगी.

Share on